अस्पतालों में ऑनलाइन सुविधा देने में बिहार के ये जिले अव्वल, रैंकिंग में इन्हें सबसे कम नंबर
अभी राज्य में मरीजों को ओपीडी सेवाओं को ऑनलाइन करने से मरीजों के निबंधन से लेकर जांच तक की जानकारी बस एक क्लिक पर उपलब्ध होती है। मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध कराई जा रही दवाओं की जानकारी भी भाव्या एप पर उपलब्ध रहती है।
बिहार के जिला अस्पतालों में मिलने वाली ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने में उत्तर बिहार के जिलों का प्रदर्शन बेहतर है। जिला अस्पतालों में किशनगंज, कटिहार और सुपौल शीर्ष पर है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सितंबर की हुई समीक्षा के बाद रैंकिंग में यह बात सामने आयी है। जिला अस्पताल किशनगंज 98.9 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर कटिहार को 98.7 तथा तीसरे स्थान पर सुपौल को 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन सुविधाओं के प्रदर्शन में हाजीपुर, भोजपुर और नवादा को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं।
किशनगंज जिला अस्पताल में कुल 10 हजार 297 मरीज निबंधित हुए। इनमें 10 हजार 187 मरीज ने ऑनलाइन सलाह ली। मात्र 26 लोगों को पेपर पर दवा लिखी गई। 99 प्रतिशत लोगों ने ऑनलाइन संपर्क किया। अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने में अनुमंडलीय अस्पताल बेतिया प्रथम, समस्तीपुर दूसरे तथा बक्सर तीसरे स्थान पर रहा। ऑनलाइन सुविधाओं में मरीज निबंधन, ऑनलाइन सलाह आदि शामिल हैं। इन आधार पर जिला और अनुमंडल स्तर के अस्पतालों को अंक दिए गए हैं।
निबंधन से लेकर जांच तक की जानकारी
अभी राज्य में मरीजों को ओपीडी सेवाओं को ऑनलाइन करने से मरीजों के निबंधन से लेकर जांच तक की जानकारी बस एक क्लिक पर उपलब्ध होती है। मरीजों को अस्पताल से उपलब्ध कराई जा रही दवाओं की जानकारी भी भाव्या एप पर उपलब्ध रहती है। इसमें मरीजों को पुर्जे कटाने और किसी तरह के पेपर से संबंधित दस्तावेज संभाल कर रखने की जरूरत नहीं पड़ती