Hindi Newsबिहार न्यूज़Kill Salman Khan or whoever you want I have nothing to do Pappu Yadav on Lawrence Bishnoi

सलमान खान या जिसे मारना है, मारिए, मुझे कोई लेना-देना नहीं; लॉरेंस बिश्नोई से बोले पप्पू यादव

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के मामले पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे सलमान खान, या जिसे मारना चाहते हैं, मारें। उन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है। पप्पू यादव ने उनकी आलोचना करने वाले बृजभूषण शरण सिंह पर भी जमकर निशाना साधा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 1 Nov 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस चाहे सलमान खान को मारे या किसी और को, उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने लॉरेंस गैंग को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वे जब आना चाहें, आ जाएं और उन्हें मार कर चले जाए। वह डरने वालों में से नहीं है। पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की गई थी, तब उनकी बोलती बंद क्यों हो गई थी।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं डर गया हूं, तो वे मुझे मरवा दें, कोई दिक्कत नहीं है। सांसद ने कहा, “हम चाहते हैं कि जल्दी मर जाएं। आपको भी मारने की जल्दबाजी है, तो जल्दी खत्म कर दो। हिंदुस्तान से एक शख्स गायब हो जाएगा। जब आना है आ जाओ,मार के चले जाओ।”

ये भी पढ़ें:पप्पू पर बृजभूषण का तंज-बाहुबली बनते हैं, सुरक्षा मांग रहे, लॉरेंस पर क्यों बोले

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी पर पप्पू यादव ने कहा कि वह कई बार कह चुके हैं कि यह हिंदू मुस्लिम का मुद्दा नहीं है। अभिनव अरोड़ा को धमकी मिली, जो आध्यात्मिक गुरु है, छोटा बच्चा है, वो कौन-सा मुसलमान है। आप किसी को मारें, सलमान खान को या किसी और को मारिए, हमें कोई लेना-देना नहीं है।

बृजभूषण शरण सिंह पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एक सांसद होकर उन्हें अपने बेटे के टिकट के लिए भीख मांगनी पड़ी। उन पर कई आरोप लगे। जब जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष को मारा गया था, तब उनमें बोलने की औकात क्यों नहीं थी। तब उन्होंने दम नहीं दिखाया। नपुंसक की तरह जिने की आदत उनकी (बृजभूषण) की हो सकती है। पप्पू यादव ने आगे कहा कि अगर किसी गरीब परिवार या समाज की ओर कोई उंगली उठाएगा तो फिर या हम रहेंगे, या वो रहेगा।

ये भी पढ़ें:हम अलग रह रहे हैं; पप्पू यादव और लॉरेंस विवाद से रंजीत रंजन ने पल्ला झाड़ा

कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव को डरपोक करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए लॉरेंस गैंग पर बयान दे रहे हैं। बता दें कि पप्पू यादव ने पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या होने के बाद कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया कर देंगे। इसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। फिर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सिक्योरिटी वाई से जेड श्रेणी की करने की मांग की थी। इस पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें