Hindi Newsबिहार न्यूज़Khan Sir says whenever BPSC gets scared it issues notice

जब-जब BPSC डरता है, नोटिस जारी करता है; खान सर बोले- रीएग्जाम कराकर रहेंगे

पटना वाले खान सर ने कहा कि जब बीपीएससी परीक्षा का मामला हाई कोर्ट में लंबित है, तो फिर आयोग को मेन्स एग्जाम की तारीख जारी करने की हड़बड़ी क्यों है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 19 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
जब-जब BPSC डरता है, नोटिस जारी करता है; खान सर बोले- रीएग्जाम कराकर रहेंगे

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने की मांग पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच बीपीएससी ने 70वीं मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। पटना के मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने कहा कि जब-जब बीपीएससी डरता है, नोटिस जारी कर देता है। बीते तीन दिन में 3 नोटिस जारी कर दिए गए। परीक्षा का मुद्दा हाई कोर्ट में लंबित है, ऐसे में आयोग को हड़बड़ी क्यों है। उन्होंने दावा किया कि अदालत आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के हक में फैसला सुनाएगी और बीपीएससी को रीएग्जाम करवाना ही पड़ेगा।

खान सर ने बुधवार को एक चैनल से बातचीत में कहा कि जब हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो बीपीएससी को नोटिफिकेशन ही नहीं जारी करना चाहिए था। उन्होंने दावा किया कि आयोग का घमंड हाई कोर्ट जरूर तोड़ेगा। हमारी मांग जारी रहेगी। दूसरी ओर, बीपीएससी ने मंगलवार को नोटिस जारी कर आयोग की छवि धूमिल करने के आरोप में 13 अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें से एक पर आजीवन और 12 अभ्यर्थियों पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:BPSC रीएग्जाम कन्फर्म है! CM साहब सहमत हो गए हैं; खान सर का दावा

बता दें कि 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीते तीन महीने से आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों को कोचिंग शिक्षकों का भी समर्थन मिला है। इनकी मांग है कि प्रारंभिक परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर इसे दोबारा नए सिरे से आयोजित किया जाए। हालांकि, BPSC की ओर से इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। साथ ही मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर मेन्स परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है। मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें