Hindi Newsबिहार न्यूज़Khan Sir reignites political inning talk coaching teacher meets JDU Manish Verma after visiting CM Nitish

जेडीयू की तरफ बढ़ रहे खान सर के कदम? नीतीश के बाद मनीष वर्मा से मिले, अटकलें फिर शुरू

  • पढ़ाने और समझाने के अनोखे अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर चर्चित कोचिंग टीचर खान सर ने गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता मनीष वर्मा से मुलाकात की। सीएम नीतीश के बाद मनीष से मिलकर खान सर ने राजनीतिक पारी की चर्चाओं को फिर हवा दे दी है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 09:56 PM
share Share

बिहार के चर्चित कोचिंग शिक्षक खान सर ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी राजनीतिक पारी की चर्चाओं को फिर हवा दे दी है। पिछले महीने ही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास पर मिले खान सर ने गुरुवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से देर शाम मुलाकात की। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अफसर रहे मनीष वर्मा को कुछ लोग नीतीश के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखते हैं। मनीष इस समय संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं।

मनीष वर्मा ने मुलाकात की फोटो गुरुवार की देर रात ट्वीट करते हुए लिखा- “आज पटना आवास पर बिहार और देश के जाने-माने शिक्षक खान सर का आना हुआ। उनके साथ बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई| निश्चित रूप से बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को सुलभ बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय है।”

पांच IAS के बराबर अकेले काम करते हैं नीतीश, सीएम की उम्र के असर पर बोले खान सर

खान सर जब अक्टूबर में नीतीश कुमार से मिले थे तब उन्होंने मीडिया से कहा था कि वो भर्ती की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। खान सर ने कहा था कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन में पारदर्शिता की बात करने वो सीएम के पास गए थे। सीएम से मिलने के बाद खान सर ने कहा था कि नीतीश और अफसर तत्पर हैं कि इस बार कुछ भी हो जाए, पेपर नहीं लीक होने देंगे।

खान सर ने नीतीश की तारीफ में कहा था कि उनकी टेबल पर कोई फाइल नहीं मिलती है क्योंकि वो आज भी पांच-पांच आईएएस अफसर के बराबर काम करते हैं। नीतीश की उम्र और उन पर उसके असर को लेकर खान सर ने कहा था कि उम्र बढ़ गई है तो बाल सफेद की जगह काला तो नहीं होगा।

खान सर के कोचिंग सेंटर की कल हुई जांच, आज लटका मिला ताला, आखिर क्या है वजह?

तब खान सर से पत्रकारों ने राजनीति में आने पर पूछा था तो उन्होंने कहा था कि वो राजनीति करेंगे तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन। राजनीति में पढ़े-लिखे लोगों को आना चाहिए लेकिन उनके पास अभी इसके लिए फुर्सत नहीं है। नीतीश से मुलाकात पर तब खान सर ने कहा था कि वो राज्य के मुखिया हैं और किसी को कोई जरूरत होगी तो उनके पास ही जाना होगा।

अपनी बहन नहीं लेकिन 5000 लड़कियों ने खान सर को बांधी राखी, बोले- मुझसे ज्यादा सिस्टर किसी की नहीं

बेरोजगार बच्चों की बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए पहले नीतीश से मिले खान सर की राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात नहीं हुई है और अगर हुई है तो उसकी फोटो सामने नहीं आई है। खान सर ने अब जब शुद्ध रूप से पार्टी संगठन देख रहे मनीष वर्मा से मुलाकात की है तो जेडीयू की तरफ उनके बढ़ते कदम को लेकर चर्चा होना स्वाभाविक है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें