23 वर्षो से अधूरा पड़ा है केडीएस कॉलेज का छात्रावास
3. बोले:23 वर्षो से अधूरा पड़ा है केडीएस कॉलेज का छात्रावास23 वर्षो से अधूरा पड़ा है केडीएस कॉलेज का छात्रावास23 वर्षो से अधूरा पड़ा है केडीएस कॉलेज का छ

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित केडीएस कॉलेज गोगरी में यूसीजी से निर्माण होने वाला छात्रावास का निर्माण 23 वर्षो से निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन भवन अब तक पूरा नही हो पाया है। छात्रावास के अभाव में अंतरजिला के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय सेवा आयोग (यूजीसी) की योजना से कॉलेज में वर्ष 2002 में छात्रावास के लिए भवन की स्वीकृति मिली थी। भवन निर्माण के लिए 27 लाख रुपए का आवंटन किया गया था। निर्माण के लिए मुंगेर के ठेकेदार को छात्रावास निर्माण के लिए नियुक्त किया गया था।
शुरुआती दौर में निर्माण कार्य तीव्रगति से हुई। बताया गया कि कुछ ही महीने छात्रावास का कुछ भाग की ढलाई तक पूरी कर दी गई। इसके बाद अचानक निर्माण कार्य धीमी पड़ गई। अब जबकि 23 वर्ष बीत गए, लेकिन अधूरा पड़ा है। छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाया है। कॉलेज के कई प्राचार्य ने विश्वविद्यालय को छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए पत्राचार भी किए लेकिन निर्माण कार्य अधूरा ही पड़ा हुआ है। बताया गया कि केडीएस कॉलेज में वर्षो से अधूरा निर्माण पड़ा छात्रावास का भवन को पूर्ण कराने कॉलेज प्रशासन ने काफी प्रयास किया, लेकिन छात्रावास का निर्माण नही कराया जा सका। निर्माण कार्य के दौरान ही विभागीय बाधा उत्पन्न होने से निर्माण कार्य जस का तस पड़ा हुआ है। कॉलेज प्रशासन ने कई बार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को निर्माण कार्य पूर्ण कराने पत्राचार किया, लेकिन परिणाम सकारात्मक नही रहा। आज भी कॉलेज परिसर मे अर्द्धनिर्मित छात्रावास का भवन का निर्माण पूर्ण नही हो पाया है। विश्वविद्यालय सेवा आयोग (यूजीसी) ने केडीएस कॉलेज गोगरी में छात्रावास का भवन निर्माण के लिए 27 लाख की राशि का आवंटन किया था। जिसमे 25 लाख 35 हजार 542 रुपए खर्च किए गए थे। शेष राशि कॉलेज के कोष में जमा था। यूजीसी ने 27 लाख रुपए में से खर्च की गई राशि के बाद शेष ब्याज के साथ 2 लाख 53 हजार रुपए विश्वविद्यालय सेवा आयोग को वापस करना पड़ा। राशि लौटने के बाद अब छात्रावास का निर्माण पूर्ण होने की उम्मीद खत्म हो गई। बोले प्राचार्य: कई बार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए पत्राचार किया, लेकिन परिणाम सकारात्मक नही रहा। इसके बाद शेष बची राशि वापस कर दी गई। डॉ. दिवाकर प्रसाद, प्राचार्य, केडीएस कॉलेज, गोगरी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।