स्नान के दौरान गंगा नदी के बाढ़ के पानी मे डूबकर एक अधेड़ की मौत
गोगरी थाना अंतर्गत गंगा नदी की बाढ़ के पानी में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। एक की पहचान अशोक पासवान के रूप में हुई जबकि दूसरे अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए...
गोगरी,एक संवाददाता गोगरी थाना अंतर्गत रामपुर स्थित गंगा नदी की बाढ़ के पानी मे स्नान करने गए एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। मृतक गोगरी थानांतर्गत छोटीचक के रहने वाले 55 वर्षीय अशोक पासवान बताया जा रहा है। घटना सोमवार की है। परिजनों को जब डूबने की खबर मिली तो रामपुर स्थित बाढ़ के पानी में शव को खोजा, लेकिन देर रात्रि तक बरामद नही हुआ। सूचना पर मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शव को बरामद किया। शव शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गोगरी पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अनुग्रह राशि देने की कार्रवाई की जाएगी।
बाढ़ के पानी में बरामद अज्ञात युवक के शव का तीसरे दिन दिन भी शिनाख्त नहीं
गोगरी: गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत के भूरिया दियारा स्थित गंगा नदी के बाढ़ के पानी में रविवार रात बरामद अज्ञात युवक के शव की मंगलवार को तीसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को स्थानीय लोगो ने शव के नदी में तैरने का वीडियो वायरल कर पुलिस को सूचना दी। परिजन देर रात पहुंचकर शव देखने के बाद पहचान से इंकार कर दिया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम पश्चात 72 घंटे शव पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। पहचान नहीं होने पर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।