गोगरी: बाढ़ के पानी में अलग-अलग जगहों पर डूबकर एक बालक सहित दो की मौत
गोगरी प्रखंड में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। 55 वर्षीय भोला साह और मो.रसीद के पुत्र मो.दिलखुश की मौत पानी में स्नान के दौरान पैर फिसलने से हुई। स्थानीय लोगों ने शवों...
गोगरी। एक प्रतिनिधि जिले के गोगरी प्रखंड में मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर डूबकर एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। गोगरी जीएन बांध के बगल वाले गढ्ढे में जमे पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से नगर परिषद के वार्ड दो निवासी 55 वर्षीय भोला साह की बांध से सटे गढ्ढे में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने डूबकर मौत हो गई। वही दूसरी ओर रामपुर ईदगाह के पास स्नान के दौरान ही वार्ड एक निवासी मो.रसीद के पुत्र मो.दिलखुश की मौत डूबने से हो गई। रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि बालक अपने कई साथियों के साथ ईदगाह परिसर में आयी बाढ़ के पानी में स्नान कर रहा था कि पांव फिसलने से वे ईदगाह के बगल के गढ्ढे चला गया। जिससे बालक डूब गया। स्नान कर रहे अन्य बच्चों के हल्ला करने पर स्थानीय लोगो ने पहुंचकर बालक के शव निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जांच कर बालक को मृत घोषित कर दिया। गोगरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही
ग्गोगरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन मंडल ने बताया की गोगरी पंचायत वार्ड दो निवासी भोला साह जीएन बांध से सटे गढ्ढे में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए और डूब गए। ग्रामीणों ने जब उन्हें पानी से निकाला तो आनन फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक की टीम ने मृत घोषित कर दिया। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। आपदा कोष से आर्थिक सहयोग किया जायगा। इधर मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।