Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाTwo Brothers Arrested Under Arms Act in Parbatta

परबत्ता: आर्म्स एक्ट में दो सहोदर भाई गिरफ्तार

परबत्ता: आर्म्स एक्ट में दो सहोदर भाई गिरफ्तारपरबत्ता: आर्म्स एक्ट में दो भाई गिरफ्तारपरबत्ता: आर्म्स एक्ट में दो भाई गिरफ्तारपरबत्ता: आर्म्स एक्ट में

परबत्ता: आर्म्स एक्ट में दो सहोदर भाई गिरफ्तार
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 16 Sep 2024 08:50 PM
हमें फॉलो करें

परबत्ता: आर्म्स एक्ट में दो सहोदर भाई गिरफ्तार परबत्ता: आर्म्स एक्ट में दो सहोदर भाई गिरफ्तार

परबत्ता। एक प्रतिनिधि

मड़ैया थाना क्षेत्र बैसा गांव से पुलिस ने छपेमारी कर आर्म्स एक्ट के दो सहोदर भाई को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार नामजदों में बैसा गांव निवासी जुगेश यादव के पुत्र रणवीर यादव व धर्मवीर यादव शामिल हैं। इधर थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि इस पर पूर्व से थाना में मामला दर्ज था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में खगड़िया भेज दिया गया है।

शुभम का शव बंदेहरा पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

शनिवार की रात महेशखूंट थाना क्षेत्र के हरंगी टोला के पास हुई थी घटना

सोमवार को परिजनों के क्रंदन से गांव में रहा मातम का माहौल

परबत्ता। एक प्रतिनिधि

प्रखंड के बन्देहरा गांव में शुभम का शव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। शव के गांव आने की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते ही गांंव में सन्नाटा पसर गया। जहां एक ओर शुभम के शव पर मां व बहनें विलाप कर रही थी। वही अर्जुन यादव के सामने ही उसके पुत्र की अर्थी उठता देख वे काफी हताश थे। बुढ़ापे का सहारा छिनता देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बन्देहरा गांव से पांच की संख्या में लोग वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। रविवार की रात्रि महेशखूंट से ऑटो पर सबार होकर बंदेहरा जा रहे थे। इसी बीच ऑटो ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकल रहा था कि सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी। मौके पर उस पर सबार शुभम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। मृतक बंदेहरा पंचायत के वार्ड 11 निवासी अर्जुन यादव के 25 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार है। वही इस घटना मे घायल बंदेहरा गांव निवासी प्रद्युम्न कुमार यादव के पुत्र प्रभाकर कुमार, आशुतोष कुमार के पुत्र रमन कुमार, शशि यादव के पुत्र कौशल कुमार, कपिल देव पंडित के पुत्र मनीष कुमार तथा चालक पिनागरा निवासी प्रभु यादव के पुत्र विपीन कुमार शामिल हैं। रमन कुमार तथा प्रभाकर कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हाईयर हेल्थ सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शव को पोसटमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि वैष्णो देवी के दर्शन कर ब्ंदेहरा गॉंव लौट रहे थे कि सी बीच घाटना घटी।

फोटो:19

कैप्शन: परबत्ता: सोमवार को बंदेहरा गंाव में शोक संतप्त मृतक के परिजन।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें