Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTribute to Sant Paancho Saheb Advocate of Peace and Love

संत पांचू साहेब शांति और प्रेम के थे प्रबल समर्थक

जरूरी:::(शहर 30 में भी)संत पांचू साहेब शांति और के थे प्रबल समर्थकसंत पांचू साहेब शांति और के थे प्रबल समर्थकसंत पांचू साहेब शांति और के थे प्रबल समर्

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 6 Sep 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on

संत पांचू साहेब शांति और प्रेम के थे प्रबल समर्थक जरूरी:::(शहर 30 में भी)

संत पांचू साहेब शांति और प्रेम के थे प्रबल समर्थक

खगड़िया, एक प्रतिनिधि

सदर प्रखण्ड के नन्हकू मंडल टोला स्थित वार्ड संख्या दस में संत पांचू साहेब की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। इस दौरान दलित युवा संग्राम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। वहीं श्री शास्त्री ने कहा कि कहा कि ब्रह्मलीन संत पांचू साहेब अंधविश्वास और पाखण्डवाद का धूर विरोधी थे। वे सद्गुरू कबीर के संदेश शांति और प्रेम के समर्थक थे। वहंी मृत्यु भोज का प्रबल विरोधी थे। मौके पर बिहार भजन सम्राट गायक दिलीप पासवान के द्वारा भजन प्रस्तुति की गई। वहीं इस दौरान पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,बिशुनदेव पासवान, अनुज पासवान, शिक्षक रमण कुमार, रमेश कुमार,जयजयराम पासवान,चन्दन पासवान एवं कुन्दन कुमार आदि मौजूद थे।

फोटो: 2

नंहकू मंडल टोला में आयोजित श्रद्धांजलि सभामें उपस्थित लोग।

भाकपा प्रर्दशन वाले में जोड़::::

बॉक्स:

परबत्ता: कमरतोड़ महंगाई के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

परबत्ता। एक प्रतिनिधि

महंगाई केविरोध में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में सीपीआई कार्यकर्ताओ द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। मौके पर कार्यकत्र्ताओ द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इधर पार्टी के अंंचल मंत्री कैलाश पासवान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम जनता के उपेक्षा करने वाली सरकार है। सरकार की मनमानी का भाकपा द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में भाकपा कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें