Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाTrain Services Affected on Khagaria Route Due to NI Work at Miranpur Katra Station

खगड़िया रूट की कई ट्रेनें प्रभावित, एनआई कार्य से पड़ा असर

उत्तर रेलवे के बरेली जक्शन-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। 15 अगस्त को कामख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 14 अगस्त को...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 13 Aug 2024 12:43 AM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट होकर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। दरअसल उत्तर रेलवे के बरेली जक्शन-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन पर एनआई कार्य किया जा रहा है। जिससे अलग-अलग तिथियों मेंं ट्रेनों के परिचालन प्रभावित रहेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 अगस्त को कामख्या से खुलने वाली 15621 कामख्या-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस टे्रन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं 14 अगस्त को डिबुगढ़ से खुलने वाली डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग लखनऊ कानपुर सेन्ट्रल, गाजियाबाद के रास्ते से चलाई जाएगी। मार्ग बदले जाने से यह टे्रन का ठहराव बलामऊ, हरदोई, शाहजहांपर, बरेली जक्शन, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़ एवं पिलखुआ स्टेशन पर नहीं होगी। इधर 13 व 15 अगस्त को लालगढ़ से चलने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस टे्रन लालगढ़ से 120 मिनट देरी से चलाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें