महेशखूंट में आखिर कब तक जाम की समस्या से जूझते रहेंगे लोग
हिन्दुस्तान अभियान :महेशखूंट महेशखूंट में आखिर कब तक की समस्या से जूझतेमहेशखूंट में आखिर कब तक की समस्या से जूझतेआखिर कब तक की समस्या से जूझते
महेशखूंट में आखिर कब तक जाम की समस्या से जूझते रहेंगे लोग हिन्दुस्तान अभियान :
15वां दिन
महेशखूंट में आखिर कब तक जाम की समस्या से जूझते रहेंगे लोग
एक दशक से जाम की समस्या से जूझ रहे हैं लोग
बस स्टैंड की बदहाली से बढ़ी है जाम की समस्या
आक्रोशित हो रहे हैं इस समस्या को लेकर लोग
यातायात पुलिस की तैनाती की तेज हुई मांग
एनएच पर ही खड़े किए जाते हैं वाहन
एनएच 31 व 107 के दोनों किनारे की जमीन अतिक्रमण से लग रहा वाहनों का जाम
मजबूरी में वाहनों का किया जा रहा है एनएच पर ठहराव
प्रशासनिक अनदेखी से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
लाखों की लागत से बना बस स्टैंड है बेकार
एक साल पहले किया गया था अतिक्रमणमुक्त
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
महेशखूंट में आखिर कब तक जाम की समस्या से लोग जूझते रहेंगे इसका जवाब देने वाला कोई नहंी है। पिछले एक दशक से भी अधिक समय से लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। वही प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं। एक तो सरकारी बस स्टैंड बदहाल है। वही दूसरी ओर एनएच की जमीन अतिक्रमित है। जिससे लोगों को नित्य जाम की समस्या से जूझने की मजबूरी बनी हुई है। इस समस्या के समाधान नहंी होने से लोग खासा आक्रोशित हो रहे हैं। वही आंदोलन का भी मन बना रहे हैं। जिससे जाम की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल सके।
यातायात पुलिस की तैनाती की तेज हुई मांग: उल्लेखनीय है कि महेशखूंट में दो एनएच गुजरते हैं। एनएच की जमीन अतिक्रमण व बस सटेंड की बदहाली के कारण वाहन चालक एनएच पर ही वाहन खड़े करते हैं। जिससे हमेशा लोगों को हाइसे की आशंका सताते रहती है। बताया जाता है कि
एनएच 31 व 107 के दोनों किनारे की जमीन अतिक्रमण से ही वाहनों का जाम सड़क पर लगता है। वही चालक भी मजबूरी में वाहनों का ठहराव सड़क किनारे करते हैं। जाम से मुक्ति के लिए यहंा स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके बावजूद पुलिस की तैनाती नंही की गई है।
गोगरी अनुमंडल का हृदयस्थली है महेशखूंट: गोगरी अनुमंडल का हृदयस्थली महेशखूंट चौराहा है। यहंा से राज्य के विभिन्न जिलो के लिए बसें खुलती हैं। इतने महत्वपूर्ण स्थल व चौ की व्यस्तता देखने के बावजूद भी समस्या के समाधान के प्रति सकारात्मक पहल नहंी होने पर लोगों की नाराजगी अवश्य समझी जा सकती है। अब देखना है कि लोगों को इस समस्या से कब तक मुक्ति मिल सकती है?
फोटो: 21
कैप्शन: मंगलवार को महेशखूंट चौराहा पर जाम में फंसे वाहन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।