बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे : मुकेश सहनी
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सीएम तेजस्वी यादव बनेंगे : मुकेश सहनीबिहार में महागठबंधन की सरकार तो सीएम तेजस्वी यादवबिहार में महागठबंधन की सरकार
खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो सीएम तेजस्वी यादव व डिप्टी सीएम वीआईपी पार्टी से होगा। विगत चुनाव में केवल कुछ मतो से पार्टी कों पराजय का मुंह देखना पड़ा था। हमेंं इस हार की जवाबदेही लेनी ही होगी। यह बातें विकास इंसान पार्टी की आयोजित बैठक के दौरान पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपने संबोधन में मंगलवार को शहर के बछौता के निकट आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सूबे में निषाद आरक्षण यात्रा तीन चरणों मे चलेगी। हमें पूरी तरह से संगठित होकर मजबूत होना होगा। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान हमारी पार्टी व गठबंधन के उम्मीदवार शत प्रतिशत सीटों पर जीत तय कर सके।
उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सक्रिय भागीदारी निभाने की भी जरूरत है। आरक्षण को हर हाल मे लेके रहना है। आपने जो हम पर विश्वास किया है उसपे हम खड़ा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा सीटों में हमारी पार्टी व गठबंधन के उम्मीदवार कई सीटों पर काफी कम मतों से हारे। इधर बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी ने की। मंच संचालन रामनाथ चौधरी ने किया। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि पार्टी की मजबूती तथा विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक दरवाजे को खटखटाना पड़ेगा। साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग को पार्टी से जोड़ना होगा। मौके पर जिला प्रभारी नवीन कुमार, जिला महासचिव धर्मवीर सहनी, जिला उपाध्यक्ष विकेश सहनी, युवा अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी, सुबोध सिंह, प्रभु दयाल सहनी, वरुण चौधरी, सुरेश केवट, बबलू सहनी, ललन चौधरी , राहुल मंडल, निहाल राज , राजकिशोर सिंह राजपूत, रवि रजक, नरसिंह मंडल, धु्रव कुमार, संजीव चौधरी, रामविलास निषाद, राजेश रंजन, भरत कुमार, मिथुन कुमार, शंकर मंडल, धनुधर चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।