27 दिसंबर को होने वाले प्रखंड प्रमुख चुनाव पर लगा ग्रहण
गोगरी प्रखंड प्रमुख का चुनाव 27 दिसंबर को होने वाला था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्थगित कर 7 जनवरी को सुनवाई निर्धारित की है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए सुरक्षा...
गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड प्रमुख का आगामी 27 दिसंबर को होने वाले चुनाव पर ग्रहण लग गया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव स्थगित करते हुए 7 जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। उंसके बाद अगले आदेश प्राप्त होने के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि गोगरी प्रखंड प्रमुख के रिक्त पदों पर आगामी 27 दिसंबर को सुरक्षा व्यवस्था के बीच निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराए। चुनाव के मद्देनजर प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों ने अपने-अपने पक्ष में पंचायत समिति सदस्यों को एक जुट करने में ताकत झोंक दिए थे। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी आधे से अधिक सदस्यों को एक जुट करने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रहे थे। कोई सिलीगुड़ी तो कोई पड़ोसी देश नेपाल समिति सदस्यों को ले जाने की कवायद चल रहा था कि अचानक शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश प्रशासन को प्राप्त होते ही इस कवायद पर ग्रहण लग गया। पिछले कई दिनों से पंचायत समिति सदस्य या उनके प्रतिनिधि नजर नही आ रहे थे लेकिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में समिति सदस्यों की गतिविधि दिखने लगा। इधर गोगरी बीडीओ राजराम पंडित ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेश पर प्रखंड प्रमुख के रिक्त पद पर 27 दिसंबर को चुनाव कराने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव को स्थगित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।