Samastipur Defeats Saharsa by 146 Runs in BCA Shyam Sinha U-16 One Day Trophy समस्तीपुर ने सहरसा की टीम को 146 रनों से हराया, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSamastipur Defeats Saharsa by 146 Runs in BCA Shyam Sinha U-16 One Day Trophy

समस्तीपुर ने सहरसा की टीम को 146 रनों से हराया

समस्तीपुर ने सहरसा की टीम को 146 रनों से हरायासमस्तीपुर ने सहरसा की टीम को 146 रनों से हरायासमस्तीपुर ने सहरसा की टीम को 146 रनों से हराया

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 17 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
समस्तीपुर ने सहरसा की टीम को 146 रनों से हराया

खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर के संसारपुर खेल मैदान में शुक्रवार को आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 वन डे ट्रॉफी 2024-25 के लीग मुकाबला में समस्तीपुर ने सहरसा जिले की टीम को 146 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर समस्तीपुर डीसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 50 ओवर में अपने सात विकेट खोकर 308 रनों का स्कोरर खड़ा किया। श्रेष्ठ बल्लेबाज़ मनश संजीव राज नाबाद 72 रन (75 गेंद, 10 चौके) बनाया। वही अविनाश राणा नाबाद 53 रन (32 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) व मंदीप कुमार ज्ञानी 37 रन (33 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) बनाए।

सहरसा डीसीए की ओर से श्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए रौनक मुराद अली ने आठ ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि सोनू जीतन कुमार ने आठ ओवर में 37 रन देकर दो विकेट व सत्यम गौतम कुमार आठ ओवर में 23 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए। सहरसा डीसीए की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 ओवर में 162 रन ही अपने सभी विकेट खोकर बना सकी। जिसमें आयुष मुकेश कुमार 33 रन (29 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) व शंभू शिव कुमार 29 रन (36 गेंद, 6 चौके) बनाए। जबकि गुलाम सरवर खान नाबाद 25 रन (38 गेंद) बनाए। समस्तीपुर डीसीए की ओर से मंदीप कुमार ज्ञानी आठ ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट, मो. अफशर आलम ने छह ओवर में 18 रन देकर दो विकेट व अविनाश राणा ने छह ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। अंपायर की भूमिका में सन्नी कुमार वर्मा, राजीव मिश्रा, स्कोरर की भूमिका में राम कुमार व विश्वजीत थे। इस मौके पर खगड़िया जिला क्रिकेट संघ की टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन सदानंद प्रसाद, सचिव देवराज कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, रजनीश कुमार, आयोजन समिति सदस्य वीरेंद्र कुमार पासवान, दिनेश पासवान, सुदर्शन कुमार, विनोद झा, डॉ. प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, अनिमेष कुमार, करमवीर कुमार आदि उपस्थित थे। इधर खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य ने बताया कि सेंट्रल जोन का अंतिम लीग मैच खगड़िया बनाम सहरसा के बीच 17 मई को खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।