खिलौने वाली राखियां भी काफी पसंद कर रही हैं बहनें
गोगरी अनुमंडल के बाजारों में रक्षाबंधन के अवसर पर रंग बिरंगी राखियों की दुकानों से बाजारों की रौनक बढ़ गई है। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से लाई गई आकर्षक राखियां बिक्री के लिए सजाई गई हैं। महिलाएं सोने...
गोगरी, एक संवाददाता भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन को लेकर गोगरी अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में रखी कि रंग बिरंगी राखियां की दुकान सजने से बाजारों की रौनक रविवार को काफी बढ़ता दिखा। रखी दुकानदार अपने दुकानों पर अलग-अलग काउंटर लगाकर हर आकर्षक डिजाइन की राखियां सजाए हुए थे। अनुमंडल के गोगरी बाजार, जमालपुर बाजार, लक्ष्मी नगर हाट, महेशखूंट के बाजारों में सजी राखियां की दुकानों में आकर्षक राखियां बिक्री के लिए सजायी गई। बताया गया कि अधिकांश राखी दुकानदार दिल्ली, मुंबई एवं कोलकाता से रंग बिरंगी राखियां लाकर बेचा जा रहा है। बच्चों के लिए खिलौने वाली राखियां भी बच्ची बहन काफी पसंद कर रहे है। रंग बिरंगी राखियां के अलावे महिलाओं को मेटल, जरकिन, गोटा, चांदी और मोतियों से सजी रखी काफी पसंद कर रही है। बाजारों में 20 रुपए से लेकर 200 रुपए मूल्य की राखी बाजारों में बिक रहे हैं। वही महिलाएं ज्वेलर्स की दुकानों पर जाकर सोने और चांदी के रखी कि खरीददारी भी खूब कर रही है। जमालपुर बाजार के प्रसिद्ध ज्वेलर्स व्यवसायी ज्योति गुप्ता ने बताया कि चांदी की राखी की खरीददारी भी महिलाएं खूब कर रही है। 25 सो रुपए से लेकर आठ हजार तक का उपलब्ध है। सोने की राखी का भी महिलाएं ने डिमांड कर रही है। गोगरी के डॉ मुरारी पोद्दार ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।