Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाProtest Against Bombing in Palestine Human Rights Violations Highlighted at Khagaria Station

खगड़िया स्टेशन परिसर में इजराइल के पीएम का फूंका पुतला

खगड़िया स्टेशन परिसर में इजराइल के पीएम का फूंका पुतलाखगड़िया स्टेशन परिसर में इजराइल पीएम का फूंका पुतलाखगड़िया स्टेशन परिसर में इजराइल पीएम का फूंका पुतला

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 9 Oct 2024 12:31 AM
share Share

खगड़िया। नगर संवाददाता देश बचाओ अभियान के बैनर तले राष्ट्रव्यापी आह्वान पर फिलिस्तीन में बमबारी हमले से हो रहे जन-नरसंहार एवं तबाही के खिलाफ खगड़िया स्टेशन परिसर पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मानवाधिकार उल्लंघन के विरोध में इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का पुतला दहन किया गया। वहीं इससे पूर्व रेलवे जंक्शन परिसर में एकत्रित होकर बमबारी हमले में मारे गए हजारों मृतकों के प्रति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा विश्व शांति हेतु केंद्र मार्च निकालकर विश्व शांति दिवस के रूप में मनाते हुए एकजुटता का इजहार किया। देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि अमेरिका के साम्राज्यवादी नीति के तहत फिलिस्तीन, लेबनान, गाजा पर अंधाधुंध बमबारी कर हजारों लोगों को मौत का घाट उतारा जा रहा है। इस मौके पर देश बचाओ अभियान के संयोजक मधुबाला, महासचिव उमेश ठाकुर, संयुक्त सचिव एवं सूचित पासवान, मोहम्मद अकरम , शिव शंकर प्रसाद, जन्मेजय कुमार , संजय कर्ण आदि दर्जनों समाजसेवियों कलाकारों बुद्धिजीवियों पत्रकारों ने कहा कि विश्व में मानवाधिकार का हनन हो रहा है संयुक्त राष्ट्र संघ चुप्पी साधे हुए हैं। वीटो पावर पर रोक लगा कर लोकतांत्रिक बनाने की जरूरत है तथा सच्चे अर्थों में विश्व शांति कायम करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें