गोगरी: शिविर में 203 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
गोगरी में मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत आयोजित शिविर में 203 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। डॉक्टरों ने बताया कि हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होनी चाहिए और इसके लिए फल तथा चुकंदर का सेवन करने की सलाह दी।...
गोगरी । एक संवाददाता अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत आयोजितशिविर में अनुमंडलीय अस्पताल में 203 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। शिविर में चिकित्सक ने गर्भवती महिलाओं को कहा कि गर्भवती महिलाओं के शरीर मे हीमोग्लोबिन की कमी नही होनी चाहिए। गर्भावस्था में हीमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य रहनी चाहिए। अगर शरीर मे हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो तो बढ़ाने के लिए फल, चुकन्दर आदि का खाने में उपयोग करना चाहिए। हीमोग्लोबिन का हर महीने जांच अवश्य करना चाहिए। शिविर में गर्भवती महिला जांच कराने के लिए काफी उत्साहित थी। सोमवार को सुबह से ही गर्भवती महिलाओं का शिविर में पहुंचना शुरू हो गया था। अस्पताल प्रशासन ने पहले से ही जांच शिविर में सारी तैयारी पूरी कर रखी थी।शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और उन्हें आवश्यक सुझाव व सलाह दी गई। अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं का चेकअप किया गया। एएनसी के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन समेत ब्लड सुगर, एचआईवी, अल्ट्रासाउंड, सीबीसी, एचबीएसएजी आदि की जांच की गयी।इसके अलावा उसका वजन और लंबाई भी मापी गई। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि हर माह में निर्धारित 9 व 21 तारीख कोगर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है, ताकि उन्हें प्रसव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।