मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में
खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में एक छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी सुबोध चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 5 अप्रैल को हुई थी। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ...

खगड़िया। एक प्रतिनिधि लिे के मानसी थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसपी राकेश कुमार ने बताया कि यह घटना 5 अप्रैल को मानसी थाना क्षेत्र में हुई। पीड़िता आरोपी को चाचा कहकर बुलाती थी। आरोपी की पहचान सुबोध चौधरी के रूप में हुई है। आरोपी पीड़िता के गांव का ही है। इस मामले में पीड़िता बच्ची की मां के बयान पर मानसी थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपी पर धारा एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर लिया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वैज्ञानिक जांच और साक्ष्य संकलन का काम जारी है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि यह घटना रिश्तों को शर्मसार करने वाली है। एक विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति ने परिवार और समाज के बीच घिनौनी हरकत की। यह समाज के लिए शर्मनाक है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी जरूर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।