Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाParbatta Electricity interrupted for 20 hours

परबत्ता: 20 घंटे रही बिजली बाधित

प्रखंड के विद्युत सब-स्टेशन झंझरा से 20 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से गर्मी के मौसम में उपभोक्ता परेशान रहे। लंबे समय तक बिजली नहींरहने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 18 May 2021 11:11 PM
share Share

परबत्ता | एक प्रतिनिधि

प्रखंड के विद्युत सब-स्टेशन झंझरा से 20 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से गर्मी के मौसम में उपभोक्ता परेशान रहे। लंबे समय तक बिजली नहींरहने के कारण अधिकांश लोगों का मोबाइल बंद हो गया। जिससे देश व दुनिया से स्थानीय लोगों का सम्पर्क टूट गया। स्थानीय ग्रामीण अरविन्द्र कुमार, मनीष कुमार आदि ने बताया कि सोमवार की देर शाम तकरीबन 9 बजे अचानक बिजली गुम हो गई। जो मंगलवार की शाम तकरीबन 5 बजे आई। बिजली गुल होने के बाद लोगों को लगा कि बहुत जल्द बिजली आएगी। उमस से बचने अधिकांश लोग अपनी छतों पर जाकर बिजली का इंतजार करने लगे। उन्हें क्या मालूम था कि बिजली इतने लंबे समय तक ठप रहेगी। बिजली के इंतजार में रतजगा लोग करते रहे अंत में सुबह तक बिजली नही आयी। बिजली के गुम होने से जहां क्षेत्र का पानी सप्लाई बंद हो गई। वही दूसरी ओर बिजली के बंद रहने से स्थानीय लोगों के बीच एक अजीब सा माहौल बना हुआ था। लगभग 20 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोग अस्त-व्यस्त दिखे। बिजली से जुड़े सारे रोजगार बंद हो गए। विभागीय जेई स्वीकृति रंजन ने बताया कि खगडि़या ग्रिड में तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति ठप रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें