Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNitish Government s 430 Crore Gift Bablu Mandal Expresses Gratitude

सौगात देने के लिए नीतीश सरकार का आभार : बबलू मंडल

सौगात देने के लिए नीतीश सरकार का आभार : बबलू मंडलसौगात देने के लिए नीतीश सरकार का आभार : बबलू मंडलसौगात देने के लिए नीतीश सरकार का आभार : बबलू मंडल

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 18 Jan 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on

सौगात देने के लिए नीतीश सरकार का आभार : बबलू मंडल सौगात देने के लिए नीतीश सरकार का आभार : बबलू मंडल

जदयू नेताओं ने सीएम के प्रति जताया आभार

प्रगति यात्रा के सम्पन्नता पर जिला प्रशासन को दिया साधुवाद

खगड़िया। नगर संवाददाता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा खगड़िया में यादगार रहा। जिले को 430 करोड़ की सौगात मिलने से खगड़िया के लिए स्वर्णिम और ऐतिहासिक दिन रहा। यह बातें शुक्रवार को शहर स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सीएम के प्रगति यात्रा के संपन्न होने के बाद जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कही। उन्होंने कहा कि सीएम के साथ आए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री अशोक चौधरी सहित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं एनडीए के तमाम उपस्थिति दर्ज कराने वाले एनडीए के सम्मानित नेतागण एवं कार्यकर्तागण प्रगति यात्रा के साक्षी रहे हैं। जदयू जिला अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार के द्वारा खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं चौधरी टोला व नगर सुरक्षा तटबंध के बीच बुढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण आदि घोषणा किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते आभार जताया। जदयू जिलाध्यक्ष ने सीएम को बैठक के दौरान माता कात्यायनी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया जाना भी यादगार पल रहा। वहीं जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, उमेश सिंह पटेल, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जदयू नेता अमित कुमार पप्पू , साधना देवी सदा, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, लोहा सिंह,जिला महासचिव राजीव रंजन, जिला महासचिव प्रभाकर कुमार उर्फ मंटून चौधरी, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो० शहाव उद्दीन, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह,फिरदोस आलम आदि ने भी मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है।

फोटो: 5

कैप्शन: सीएम को कलेक्ट्रेट में मां कात्यायनी की तस्वीर भेंट करते जदयू जिलाध्यक्ष।

आवासकर्मियों सहित सभी संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी हो : प्रदेश अध्यक्ष

खगड़िया, नगर संवाददाता।

बिहार राज्य संविदा कर्मी संघ सह राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ ने कोसी कॉलेज परिसर में प्रेस कांफ्रेस कर आवास कर्मियों एवं संविदा आउटसोसिंर्ग कर्मी के मांगों को लेकर अपनी बातें रखी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने सीएम को खगड़िया दौरा पर विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र भी सौंपा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों/परियोजना /मिशन/सोसायटी में संविदा पर नियोजित एवं कार्यरत सभी संविदा-आउटसोर्सिंग कर्मियों सहित ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना के अधीन बिहार रुरल डेवलपमेंट सोसाइटी, पटना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत संविदा पर नियोजित एवं कार्यरत ग्रामीण आवास कर्मियों यथा ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास प्रखंड लेखापाल व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक का मानदेय मंहगाई के इस दौर में बहुत ही कम है। एक तरफ सरकार स्थायी कर्मियों को आठवें वेतनमान देने की तैयारी कर रही है। दुसरी तरफ जनता की सेवा में लगे हुए सरकार के विकास के पहिए को निरंतर गतिशील बनाए रखने वाले संविदा-आउटसोर्सिंग कर्मियों को जीवन-यापन व गुजर-बसर करने लायक सरकार मानदेय भी नहीं दे रही है।। सरकार। इसलिए सभी संविदा- आउटसोर्सिंग कर्मियों सहित ग्रामीण आवास कर्मियों के वर्तमान मानदेय का पुनरीक्षण करते हुए इन्हें मंहगाई भत्ता सहित सम्मानजनक व संतोषजनक मानदेय दिये जाने पर बल दिया। इस दौरान महासंघ व संघ प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा संघ के प्रदेश प्रधान महासचिव कृष्णानंद सरस्वती, जिला कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार आदि भी प्रेस कांफ्रेस के दौरान उपस्थित थे।

फोटो : 4

कैप्शन: शहर के कोसी कॉलेज में पत्रकारों को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष।

आज से खगड़िया रूट की कई ट्रेनें होगी प्रभावित

लखनऊ मण्डल के गोंडा-बरूवाचक रेलखंड पर समपार पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य के लिए लिया जाएगा ब्लॉक

ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी किया गया बदलाव

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा-बरूवाचक रेल खंड पर स्थित समपार संख्या-257 पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जाएगा। कटिहार से 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी को चलने वाली 15707 अप कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढनी-गोंडा के रास्ते चलायी जाएगी। वही

चंडीगढ़ से 19 जनवरी को चलने वाली 15904 डाउन चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि अमृतसर से 20 जनवरी को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा- बढ़नी- गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी। इसके साथ ही अमृतसर से 18, 19 एवं 20 जनवरी को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।ं

खगड़िया के लाल दिल्ली में लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव

चंदन कुमार चौधरी जिले के परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग गांव के हैं मूल निवासी

संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन का भरा पर्चा

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन का पर्चा भरा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। बताया जाता है कि चंदन कुमार चौधरी जिले के परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग गांव के मूल निवासी हैं। उनका ससुराल नौनियाचक है। चंदन कुमार चौधरी की पत्नी भाजपा महिला मोर्चा के प्रवक्ता नीलू चौधरी भी डोर टू डोर चुनाव प्रचार की रणनीति बना रहीं हैं। उनके समर्थन में प्रचार प्रसार के लिए दिल्ली में रह रहे खगड़िया जिले के कई युवा कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। चंदन कुमार चौधरी 2022 में163 संगम विहार ए से एमसीडी निगम पार्षद का चुनाव जीते हैं। विगत कई वर्षों से लगातार वहां की जनता की सेवा में लगे हुए हैं। इधर विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने से उनके गंव में खुशी का माहौल बना हुआ है।

फोटो: 26

कैप्शन: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में पर्चा दाखिल कर ख़ुशी मुद्रा में चंदन कुमार चौधरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें