Mystery Surrounds Death of Sanitation Worker in Maheshkhunt Mobile Clue सफाईकर्मी के जब्त मोबाइल से खुलेगा मौत का राज, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMystery Surrounds Death of Sanitation Worker in Maheshkhunt Mobile Clue

सफाईकर्मी के जब्त मोबाइल से खुलेगा मौत का राज

महेशखूंट के रामचन्द्रपुर बहियार में एक सफाईकर्मी कन्हैया दास की कुंआ के अंदर शव मिला। उसे फोन करके बुलाया गया था। परिजन उसकी अनहोनी की आशंका से चिंतित थे। थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 17 May 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मी के जब्त मोबाइल से खुलेगा मौत का राज

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर बहियार में शुक्रवार को कुंआ के अंदर मिले एक सफाईकर्मी की मौत का राज उसके जब्त मोबाइल से खुलेगा। बताया गया कि मृतक छोटी झिकटिया गांव निवासी कन्हैया दास झिकटिया पंचायत के वार्ड पांच में सफाई करने के बाद जैसे ही घर पहुंचा उसके मोबाइल पर फोन कर कोई उसे बुलाया था। उसके बाद कन्हैया दास साइकिल लेकर घर से निकला। काफी समय तक वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों को अनहोनी होने की आशंका सताने लगी। कफी खोजबीन बाद रामचन्द्रपुर बहियार में कुंआ से शव मिला। मृतक के पिता मनचली दास ने बताया कि उसका बेटा कचरा सफाई कर परिवार का भरण पोषण करता था।

घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही हैं। किसी ने कुंआ में डूबने से कन्हैया दास की मृत्यु होने की बात कह रही है तो किसी ने हत्या की आशंका जता रहे हैं। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया घटना के बाद शव को अपने कब्जे में कर शव पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है। घटना की तहकीकात हर बिंदु पर की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।