Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMonu Crowned Champion in One-Day Chess Final at GD Academy

शतरंज : एकदिवसीय फाइनल में मोनू बना चैंपियन

शतरंज : एकदिवसीय फाइनल में मोनू बना चैंपियनशतरंज : एकदिवसीय फाइनल में बना चैंपियनशतरंज : एकदिवसीय फाइनल में बना चैंपियन

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 14 Sep 2024 02:12 AM
share Share
Follow Us on

शतरंज : एकदिवसीय फाइनल में मोनू बना चैंपियन शतरंज : एकदिवसीय फाइनल में मोनू बना चैंपियन

मानसी नगर पंचायत के एक स्कूल में प्रतियोगिता हुई आयोजित

स्कूलस्तरीय प्रतियोगिता में 33 प्रतिभागियों ने लिया भाग

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के तत्वावधान में 20 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल एकदिवसीय एक स्कूल स्तरीय रेपिड अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता में गुरुवार को मोनू कुमार चँपियन बना। मानसी नगर पंचायत के जीडी एकेडमी के खेल परिसर में देर शाम संपन्न हुआ। आयोजक नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि प्रतियोगिता में 33 खिलाड़ियों ने भाग लिया। पांच राउंड का खेल कराया गया। इस नि:शुल्क प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक चन्द्र राज थे। मोनू कुमार ने आखिरी और पांचवे राउंड के मैच में अपनी ही सगी बड़ी बहन भारती कुमारी को कड़ी टक्कर देते हुए मात दी। इस कड़े मुकाबले में भारती कुमारी अपने छोटे भाई मोनू पर शिकंजा कसे हुए थी और जीत की ओर अग्रसर थी, किन्तु भारती की एक गलत चाल ने पासा पलट दिया। मोनू ने अगले ही चाल में भारती को मात दे दी। इस तरह पांच राउंड के खेल में पांच अंक बनाकर मोनू ने प्रथम स्थान पाया। भारती को दूसरा स्थान और मंयक कुमार ने भी चार अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे। प्रथम एक से ग्यारह खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अपने शेरों शायरी से छात्रों, खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने बाले शिक्षक बिश्वंभर प्रसाद यादव व अन्य अतिथियों के द्वारा मेडल और नोटबुक तथा अन्य 22 खिलाड़ियों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद सहायक आर्बिटर माधव कुमार यशवंत, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामविनय यादव, संचालक इन्द्र भुषण कुमार, प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षक अरविंद कुमार, रमेश कुमार, सिकंदर यादव आदि मौजूद थें।

फोटो: 14

कैप्शन: मानसी: शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों के साथ अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें