सड़क पर गिरा बरगद का पेड़, आवागमन ठप
महेशखूंट थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में रविवार को एक विशाल बरगद का पेड़ गिर गया, जिससे सड़कों पर घंटों यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई कटवाने के बाद राहत की सांस ली। वन विभाग की...
महेशखूंट। थाना क्षेत्र के महेशखूंट-जमालपुर सड़क पर मदारपुर गांव स्थित रविवार को सड़क पर एक विशाल बरगद का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से बिजली तार व पोल पर गिर गया। जिसके महेशखूंट जमालपुर सड़क पर आवागमन घंटों बाधित रहा।सड़क पर विशालकाय वरगद का पेड़ के गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले महेशखूंट पावर हाउस फोनकर बिजली सप्लाई कटवाया। उसके बाद राहत की सांस ली। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सैकड़ों छोटे वाहन गोविन्दपुर गांव होते महेशखूंट बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पहुंचे। जिसके कारण रहा। महेशखूंट बाजार में घंटों जाम लगा रही। मदारपुर गांव निवासी गाजों यादव, राजो यादव, गजेन्द्र यादव, वशिष्ठ यादव, अमरजीत यादव आदि ने बताया वन विभाग की लापरवाही से विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया। भगवान का शुक्र है की बड़ी घटना नहीं हुई। विभाग को छह माह से ग्रामीणों सड़क किनारे झुके पेड़ हटाने के कहा लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय अमित यादव व प्रिंस यादव ने बताया बीते माह एक विशालकाय वरगद का पेड़ उनके घर के सामने गिर गया था। जिससे पांच आधा दर्जन घर व उनके घर के सामने लगी दो टोटो क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बिलो यादव की बाइक क्षतिग्रस्त हो गया था। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया सड़क पर गिरे पेड़ हटाया जा रहा है। जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।