महेशखूंट: आसाम रोड पर जाम की समस्या से हलकान हो रहे लोग
पेज चार का एंकर:महेशखूंट: आसाम रोड पर जाम समस्या से हलकान होमहेशखूंट: आसाम रोड पर जाम समस्या से हलकान होमहेशखूंट: आसाम रोड पर जाम समस्या से हलकान हो
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि कोसी क्षेत्र जाने वाली महेशखूंट का महत्वपूर्ण आसाम रोड चौक पर जाम की बनी विकराल समस्याओं से जाम में फंसने पर लोगो को दम घुटन की तकलीफ होने लगती है। कभी-कभी तो तेज धूप के समय जाम में फंसने से बेहोशी की हालत गिर जाने की शिकायतें मिली है, लेकिन अनुमंडल प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन उदासीन बने हुए है। हिंदुस्तान समाचार पत्र में पिछले कई दिनों से महेशखूंट में विकराल जाम की समस्या की खबर प्रकाशित कर रही है, लेकिन अनुमंडल प्रशासन उदासीन बने बैठे है। महेशखूंट में एनएच 31 को अतिक्रमित कर कबाड़ के साथ कई झुग्गी झोपड़ी बनाकर दुकानें चलाई जा रही हैं, लेकिन प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने बैठे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच पर जमा कबाड़ हादसों का कारण बन सकता हैं। इन दुकानों के कारण आसपास के लोग भी दुर्गंध से परेशान हैं। दबी जुबान में तो सभी विरोध करते हैं, लेकिन उनके दबा दबंगता के भय से खुलकर विरोध नही कर पाते है। महेशखूंट चौराहा ऐसे घनी आबादी वाले इलाके हैं जहां जाम की समस्या से काफी परेशानी हो रही है। फिर भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जागने के लिए तैयार नजर नहीं आ रही है।
लोगों का बढ़ता जा रहा है आक्रोश: महेशखूंट एनएच चौराहा पर जाम की समस्या से निजात नंही मिलने से लोगों का आक्रोश दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। वही अधिकारी व जनप्रतिनिधि आमलोगों की समस्याओं से अंजान बने हुए हैं। जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। वही लोगों द्वारा इस चौक पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मंाग दशकों से की जा रही है।
बोले अधिकारी:
महेशखूंट में जाम की समस्या से निजात के लिए छह होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है। जिसमें चार को मुख्य चौराहा पर तथा दो को दक्षिणी दिशा स्थित चौक पर तैनात किया जाता है।
परशुराम कुमार सिंह, यातायात थाना प्रभारी, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।