Love-Kush Community Stands United with Chief Minister JD U Press Conference लव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयू, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsLove-Kush Community Stands United with Chief Minister JD U Press Conference

लव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयू

लव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयूलव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयूलव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 29 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
लव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयू

लव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयू लव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयू

लव-कुश समाज चट्टानी एकता के साथ मुख्यमंत्री के साथ : जदयू

खगड़िया। नगर संवाददाता।

जदयू जिला कार्यालय में सोमवार को जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बलतारा में आयोजित सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह द्वारा सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और कार्यशैली पर उठाए गए सवालों का विरोध किया।

उन्होंने आरसीपी सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि वे सीएम की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम पूरी तरह से स्वस्थ हैं और विकास कार्योंे में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। सीएम ने ही आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री बनने का अवसर दिया था लेकिन आज वे विपक्ष के इशारे पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। कहा कि बिहार का लव-कुश समाज मुख्यमंत्री के साथ पूरी चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं। इस मौके पर प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, मो शाहब उद्दीन, कमल किशोर पटेल आदि मौजूद थे।

फोटो: 22

कैप्शन: सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते जदयू जिलाध्यक्ष।

कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि दी, आंतकवादी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को महेशखूंट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च महेशखूंट कार्तिक स्थान से महेशखूंट पुरानी बाजार, नया बाजार केशव चौक व लोहिया चौक होते हुए असाम रोड चौक पर सभा में तब्दील हो गई। भाजपा नेता सुजित कुमार राणा ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले मे मारे गये देश के 26 नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत सरकार से घटना में अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से शामिल आतंकी के सफाये की मांग की। कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च में भाग लिया। इस दौरान एक स्वर मे आतंकवादियों व उसके पनाहगारों को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग की गई। इस दौरान महेशखूंट भाजपा दक्षिण के मंडल अध्यक्ष रोमितराज ने कहा कि कश्मीर जो हमारे देश का मुकुट व जन्नत कहा जाता है। वहां पाकिस्तान से आये आतंकियो द्वारा पहचान पूछकर पर्यटकों की नृशंस हत्या ने संपूर्ण राष्ट्र को झकझोर दिया है। पूरे विश्व में आतंकवाद का क्रूर चेहरा एक बार फिर सबके समक्ष उजागर हुआ है, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस हृदयविदारक घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है। पूर्व भाजपा मंडल महेशखूंट के अध्यक्ष हरिलाल दास व विनोद सिंह ने सरकार से कड़ा कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

फोटो: 24

कैप्शन: सोमवार को महेशखूंट में निकाले गए कैंडल मार्च में भाग लेते भाजपा नेता।

महेशखूंट: छापेमारी में दो फरारी गिरफ्तार

महेशखूंट। महेशखूंट पुलिस सोमवार को दो फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया गिरफ्तार वारंटी की पहचान मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहम्मद अफताब व मोहम्मद शाहिद के रूप में की है। दोनों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

स्वच्छता पखवाड़ा पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

खगड़िया, नगर संवाददाता।

नगर परिषद गोगरी जमालपुर द्वारा जिला गंगा समिति, खगड़िया की देखरेख में विशेष स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत डीएवी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा गंगा स्वच्छता एवं नदी संरक्षण से संबंधित विषय पर तस्वीर की प्रदर्शनी की गई। प्रतियोगिता का संचालन डीएवी स्कूल के प्राचार्य हिमांशु नारायण एवं नगर परिषद गोगरी जमालपुर के स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार मंडल ने की।

फोटो: 19

कैप्शन: स्वच्छता पखवाड़ा पर बच्चों द्वारा बनायी गई पेंटिंग।

सावित्रीबाई ज्योतिबा के जीवनी आधारित फिल्म टैक्स फ्री हो रिलीज

अलौली। एक प्रतिनिधि

सामाजिक संगठन फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान का बैठक सोमवार को श्री युवक प्रखंड पुस्तकालय सभागार अलौली में की गई। बैठक सावित्रीबाई फुले एवं ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित फुले फिल्म को हुबहू जल्द रिलीज करने, टैक्स फ्री करने, स्कूल कॉलेज में प्रदर्शित करने की मांग की। बैठक में रामचंद्र यादव, दानवीर यादव, पंकज यादव, बृजनंदन महतों, अशोक यादव, अनुज यादव, चंदन यादव, शंकर शाह, सज्जन महतों, अशोक यादव, चंदर यादव, विष्णु देव यादव, आदि ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।