Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाLack of Attention from Administration at Maheshkhunt Bus Stand Causes Traffic Issues

महेशखूंट बस स्टैंड पर नहीं है प्रशासन का ध्यान

ाॉक्स:महेशखूंट बस स्टैंड पर नहीं प्रशासन का ध्यानमहेशखूंट बस स्टैंड पर नहीं प्रशासन का ध्यानमहेशखूंट बस स्टैंड पर नहीं प्रशासन का ध्यान

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 14 Sep 2024 02:43 AM
share Share

महेशखूंट बस स्टैंड पर नहीं है प्रशासन का ध्यान ाॉक्स:

महेशखूंट बस स्टैंड पर नहीं है प्रशासन का ध्यान

गोगरी, एक संवाददाता।

महेशखूंट में एक दशक पूर्व बस स्टैंड पर बड़ी एवं छोटी गाड़ियों का ठहराव होता था। जिससे आसाम रोड़ चौराहा पर वाहनों से जाम नही लगता था, लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण बस स्टैंड पर वाहनों का ठहराव करने से चालक विमुख हो गए। वे लोग आसाम रोड चौराहा पर वाहनों का ठहराव कर यात्री को बैठाने लगे। अभी बस स्टैंड की हालत को देखी जाय तो वहां निर्मित स्टाल भी जर्जर हो गया है। स्टैंड का सुध लेने वाला कोई नही है। अगर महेशखूंट बस स्टैंड को चालू कर वाहनों का ठहराव कराया जाय तो आसाम रोड चौराहा से जाम की समस्या दूर हो सकती है। गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी ने बताया कि महेशखूंट बस स्टैंड को चालू कराकर वाहनों का ठहराव स्टैंड पर कराने की कार्रवाई की जाएगी।

मानसी व परबत्ता में आज लगेगा विद्युत शिविर

खगड़िया। जिले के मानसी व परबत्ता में 14 सितंबर को विद्युत समस्या से संबंधित शिविर आयोजित की जाएगी। मानसी प्रखंड में तथा नगर पंचायत भवन कार्यालय, परबत्ता के प्रांगण मे विद्युत शनिवार को विद्युत समस्या से संबंधित शिविर आयोजित होगी। इस शिविर के माध्यम से बिजली बिल सुधार व समस्या का निदान किया जाएगा। जिनका बिल गलत है वह अपना बिजली बिल के साथ आवेदन कर सकते हैं। अगर संभव हो तो अपने मीटर का 3 से 4मिनट का वीडियो बनाकर साथ में लें। इस आशय की जानकारी विभाग के परबत्ता के कनीय अभियंता विजय कुमार व मानसी के विकास कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें