नगर परिषद क्षेत्र में किया जा रहा है समुचित विकास: अर्चना
जरूरी:::नगर परिषद क्षेत्र में किया जा रहा है समुचित विकास: अर्चनानगर परिषद क्षेत्र में किया जा रहा है समुचित विकास: अर्चनानगर परिषद क्षेत्र में किया
खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में किए जा रहे विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा। यह बातें शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27, गुलाबनगर मोहल्ला में 10 लाख 77 हजार की लागत से तीन अलग अलग पीसीसी सड़क के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में मोहल्ले के लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए इस तीनों योजनाओं को स्वीकृत करते हुए पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। जिससे अब लोगों को बरसात के दिनों में भी आवागमन करने में सुविधा होगी। वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यों के क्रियान्वयन के दौरान गुणवत्ता की स्थानीय लोग भी मॉनीटरिंग करें। जिससे गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजनाएं क्रियान्वित हो सके। कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का लगातार विकास किया जा रहा है। हर गली में पीसीसी सड़क व जलजमाव की समस्याओं को दूर करने के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं लोगों से साफ सफाई को लेकर भी पूरी तरह से जागरूक होने की अपील की। नप सभापति ने कहा कि नगर परिषद को स्वच्छ व सुंदर बनाने के संकल्प को हर हाल में पूरा करना है। इस दौरान वार्ड पार्षद सुजाता रानी पासवान, कृष्ण कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, घुरन सिंह, अमित कुमार, अमोद झा, शंकर सिंह, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।