Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria Intercity Express to Replace Non-AC Chair Cars with General Coaches from Sunday
कटिहार रेलवे जंक्शन में सीटिंग चेयर कोच हटेंगे
खगड़िया। कटिहार- पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की दोनों सीटिंग चेयर कार (नॉन एसी) को रविवार से दो जनरल कोच से बदला जाएगा। ट्रेन में अब दो एसी चेयर कार, एक एसी ईकोनॉमी कोच, नौ नॉन एसी चेयर कार,...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 2 Sep 2024 12:56 AM
खगड़िया। निज प्रतिनिधि गाड़ी संख्या 15713 अप और 15714 डाउन कटिहार- पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार से दोनों सीटिंग चेयर कार (नॉन एसी) के बदले में दो जनरल कोच लगेंगे। इस ट्रेन में अब दो एसी चेयर कार, एक एसी ईकोनॉमी कोच, नौ नॉन एसी चेयर कार (सीटिंग कोच), एक दिव्यांग, एक जेनरेटर के अलावा आठ जनरल कोच की सुविधा रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।