जीआर राशि में गड़बड़ी की जांच को लेकर टीम गठित
चौथम में ठुठी मोहनपुर पंचायत में बाढ़ राहत जीआर राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। सीओ रवि राज ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। लाभुकों को 7000 रुपए भेजे गए हैं, लेकिन कई दंपती और...
चौथम। एक प्रतिनिधि हिन्दुस्तान में गत 19 अक्टूबर को दंपती व कुंवारों को दिया जीआर राशि का लाभ शीर्षक से छपी खबर पर सीओ ने संज्ञान लिया है। चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत में बाढ़ राहत जीआर की राशि वितरण में गड़बड़ी की जांच को लेकर टीम गठित की गई है। अब तीन सदस्यीय जांच टीम राशि वितरण में गड़बड़ी की जांच करेगी। चौथम सीओ रवि राज ने इस संबंध में सोमवार को बताया कि चौथम प्रखंड के ठुठी मोहनपुर पंचायत में जीआर राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। जिसके बाद टीम का गठन किया गया है। बीपीआरओ प्रमथ मयंक के नेतृत्व में प्रभारी सीआई और राजस्व कर्मचारी मामले की जांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि बाढ़ को लेकर लाभुकों के बैंक खाते में जीआर राशि के रूप में सात-सात हजार रुपए भेजे गए हैं। जिसमें कई पति और पत्नी सहित कुंवारों को भी जीआर राशि का लाभ दे दिया गया है। मामले का खुलासा हिन्दुस्तान द्वारा किया गया। टीम को तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अनुश्रवण समिति पर कार्रवाई के साथ-साथ अपात्र लाभुकों से राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सकती है। इधर जांच टीम का गठन होने के बाद सूची बनाने में जनप्रतिनिधियों और अवैध रूप से सरकारी राशि का लाभ लेने वालों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि पंचायत के कई अन्य वार्डों में भी इस तरह की गड़बड़ियां हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।