Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाInauguration of B Ed Session 2024-26 at Rajmata Madhuri Devi Teacher Training College

सत्र 2024 -26 के लिए बीएड का नए सत्र हुआ शुरू

सत्र 2024 -26 के लिए का नए सत्र हुआसत्र 2024 -26 के लिए का नए सत्र हुआसत्र 2024 -26 के लिए का नए सत्र हुआसत्र 2024 -26 के लिए का नए सत्र हुआसत्र 2024

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 18 Sep 2024 07:43 PM
share Share

खगड़िया। एक प्रतिनिधि राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को बीएड सत्र 2024-26 का कक्षा की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, प्राचार्य डॉ इंद्रजीत पटेल व प्रबंधक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आप लोग भारत के राष्ट्र निर्माता बनने जा रहे हैं आप पर ही भारत के भविष्य के नागरिक को गढ़ने का भार है। इसलिए इस प्रशिक्षण में अपना शत प्रतिशत देने का कोशिश करें उन्होंने छात्रों को यूपीएससी और बीपीएससी एग्जाम के भी तैयारी के टिप्स भी दिए। इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा राजमाता माधुरी देवी एक शिक्षिका थी और हम लोगों ने डॉ विवेकानंद के नेतृत्व में राष्ट्र को एक बेहतर शिक्षक प्रदान करने के लिए इस कॉलेज को प्रारंभ किया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष डॉक्टर बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रो आलोक कुमार यादव, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो. सत्येंद्र कुमार राम, प्रो. हरीकिशोर ठाकुर, पुस्तकालय अध्यक्ष रामानंद सहित सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख