सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोधसदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोधसदर अस्पताल में

खगड़िया । नगर संवादाता सदर अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, नर्स व अन्य कर्मियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, डॉ नरेन्द्र कुमार, प्रधान लिपिक कृष्ण कुमार समेत अन्य एएनएम, जीएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वे लोग पुरानी पेंशन स्क ीम को लागू करने की मांग को लेकर काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि वे लोग अपने ड्यूटी के दौरान काला बिल्ला लगाकर ही काम किया। कहा कि अगर विभाग व सरकार उनलोगों की मांगों को नहीं मानेगी तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।