गोगरी: बोरना में रिंग बांध टूटा, सैकड़ों घरों में घुसा पानी
गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत में गंगा जल स्तर में वृद्धि से जमींदारी बांध टूट गया, जिससे सैकड़ों घरों में पानी भर गया। एसडीओ सुनंदा कुमारी और सीओ दीपक कुमार ने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित...
गोगरी, एक संवाददाता। गंगा जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत में जमींदारी बांध टूट गया। जिससे सैकड़ो घरों में पानी प्रवेश कर गया। सोमवार की रात्रि को गंगा नदी के तेज रफ्तार ने जमींदारी बांध को तोड़ डाला। जिससे बांध के किनारे बसे वार्ड नंबर 9,10 एवं 11 के लगभग दो हजार आबादी बाढ़ के पानी से प्रभावित हो गया है। प्रभावित परिवार जीएन बांध पर शरण लेने की तैयारी में जुट गए है। बताया गया कि अगर इस रफ्तार से गंगा के जल स्तर में वृद्धि होता है तो बोरना पंचायत सहित कई पंचायत जलमग्न हो जायगा।
रिंग बांध टूटने की सूचना पर बोरना पहुंचे एसडीओ
गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, सीओ दीपक कुमार ने बोरना में जमींदारी बांध टूटने की खबर पर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी, सीओ दीपक कुमार ने बोरना पंचायत पहुंच कर कटाव स्थल का जायजा लिया। बोरना के मुखिया प्रतिनिधि मो0 नासीर इकबाल से बाढ़ से प्रभावित परिवारों का हाल जाना। एसडीओ ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को कहा कि बाढ़ से घबराने की जरूरत नही है। प्रशासनिक स्तर से सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।