Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाGandak Bridge Road Repairs Address Traffic Issues After Heavy Rains

गंडक पुल पर सड़क की गड्ढे की करायी गई मरम्मत

हिन्दुस्तान का असर:गंडक पुल पर सड़क की की करायी गई मरम्मतगंडक पुल पर सड़क की की करायी गई मरम्मतगंडक पुल पर सड़क की की करायी गई मरम्मत

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 17 Sep 2024 02:10 AM
share Share

गंडक पुल पर सड़क की गड्ढे की करायी गई मरम्मत हिन्दुस्तान का असर:

गंडक पुल पर सड़क की गड्ढे की करायी गई मरम्मत

गडढे के कारण आवागमन में लोगों को हो रही थी परेशानी

जिले में पिछले चार दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश से सड़क में हो गए थे कई गड्ढे

खगड़िया। नगर संवाददाता।

जिले के एनएच 31 बलुआही गंडक नदी पर बने पुराने पुल का हिन्दुस्तान में लगातार दो दिनों तक खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को सड़क मरम्मत कर दी गई। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार की रात से रुक-रुककर हुई बारिश के कारण एनएच 31 स्थित पुराने गंडक नदी पर बने पुल पर निर्मित सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस पर हिन्दुस्तान दैनिक अखबार ने लगातार दो दिनों तक प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद नए पुल की मरम्मत कार्य में लगी एजेंसी ने संज्ञान लिया और पुल के क्षतिग्रस्त सड़क क ी कंक्रीट आदि डालकर मरम्मत की। मंगलवार को मरम्मत का कार्य पूर्ण होने की बात कही जा रही है। इधर पुल पर बने सड़क के मरम्मत होने पर हिन्दुस्तान को लोगों ने धन्यवाद क रते हुए कहा कि यह अखबार नहीं बल्कि एक मित्र भी है।

बोले अधिकारी:

फिलहाल सड़क के गड्डे में कंक्रीट डालकर मोटरेबुल कर दिया गया है। जिससे आवागमन में परेशानी न हो। बारिश थमते ही सड़क की कालीकरण भी कर दी जाएगी।

अजय कुमार सिंह, प्रबंधक, पुंज लॉयड कंपनी।

फोटो: 10

कैप्सन: गंडक नदी पर बने पुराने पुल पर की गई सड़क के गड्ढे की मरम्मत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें