Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाFlood Devastation Roads in Parbatta Block Remain Impassable No Repairs Initiated

परबत्ता: बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में जर्जर हुई सड़क, आवागमन में बढ़ी परेशानी

परबत्ता में कई पंचायतों में आई बाढ़ के कारण सड़कें जर्जर हो गई हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सर्वे जल्द शुरू होगा और मरम्मत का कार्य किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 18 Oct 2024 01:58 AM
share Share

परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के कई पंचायतों में आए बाढ़ में ग्रामीण सड़कें जर्जर हो गई हैं, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। सड़क की जर्जरता के कारण स्थानीय ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी क़ा सामना करना पड़ रहा है। वही विभाग इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक माह पहले गंगा में आई उफान के कारण जीएन बांध के अंदर बसे आधा दर्जन से अधिक गांवों में गंगा के बाढ़ का पानी तबाही मचा दिया था। बाढ़ के आते ही लोगो के बीच काफ़ी बेचैनी बढ़ गई थी। इधर गंगा के पानी की तेज धारा के कारण ग्रामीण सड़क जगह जगह टूटकर बर्बाद हो चुकी है। बाढ़ को गए तकरीबन एक माह होने के करीब है, लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने जर्जर सड़कों की सर्वे तक शुरू नहीं कर सका है। खासकर गंगा में आई बाढ़ कि तबाही से प्रखंड के माधवपुर, कबेला, लगार, तेमथा करारी भरसो आदि की सड़क टूटकर बर्बाद हो चुकी है। सड़क की जर्जरता के कारण स्थानीय ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर बाढ़ क्षेत्र के एक गांव मुरादपुर के ग्रामीण सुनील झा, साजन झा आदि की मानें तो नयागंव माधवपुर रिंग बांध से मुरादपुर गांव की ओर जाने वाली सड़क बाढ़ की चपेट में आने से खंडित हो गई है।

सड़क की खस्ता हालत से दूसरे गंाव होकर हो रहा वाहनों का आवागमन: सड़क की खस्ता हालत से उस गांव के वाहनों का आना-जाना दूसरे रास्ते से किया जा रहा है। वहां के लोगो कि स्थिति यह है कि करीब एक किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर जाने की विवशता है। यह समस्या बाढ़ क्षेत्र के सिर्फ एक गांव की नहीं है, बल्कि कमोवेश सलारपुर, जागृति टोला, लगार आदि सड़कों की जर्जर स्थिति बनी हुई है।

बोले अधिकारी:

बाढ़ समाप्त हो चुकी है। बहुत जल्द सर्वे क़ा कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू किया जाएगा।

मोना गुप्ता, सीओ, परबत्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें