Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाEngineering Student Shines Achieves 3rd Rank in Bihar University Exams

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया की छात्रा अनुपम कुमारी ने बिहार में पाया तीसरा स्थान

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया की अनुपम कुमारी ने बिहारराजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया की अनुपम कुमारी ने बिहारराजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ख

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 18 Sep 2024 08:08 PM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया की छात्रा ने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों से कॉलेज सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है। बिहार सरकार के राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में इस छात्रा को बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के बी.टेक परीक्षा में राज्यभर में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन पटना में किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों से आए प्रतिभाशाली छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कार प्रदान किए गया। इस मेधावी छात्रा को प्रमाण पत्र सहित एक विशेष मेडल से नवाजा गया। समारोह में बिहार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सेक्रेट्री, डायरेक्टर सहित शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। इस उपलब्धि में न केवल छात्रा के परिवार और कॉलेज को गर्वित किया, बल्कि खगड़िया जिले के लिए भी यह एक गौरवपूर्ण क्षण था। अनुपम ने इस उपलब्धी का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं कॉलेज के दिनों मदद करने वाले मित्रों को दिया। छात्रा ने कहा कि भविष्य में और भी उच्च लक्ष्य हासिल करने की इच्छा व्यक्त की। जलालपूर के बिनगामा गाँव के रहने वाले अनुमान के पिता राजू रंजन कुमार अपनी बेटी के इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं गुरुजनों का आभार प्रकट किया। इधर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने छात्रा की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयास का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों और सहपाठियों के सहयोग का भी प्रमाण है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी इस सफलता से प्रेरणा लेने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। असैनिक अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एम डी इरफ़ान अंसारी ने कहा कि अनुपम ने जिस तरह से अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पण और अनुशासन दिखाया है, वह वास्तव में सराहनीय है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी व सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर अविरल कुमार ने अनुपम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियाँ राज्य के तकनीकी शिक्षा के स्तर को और ऊंचाई पर ले जाती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी अनुपम इसी प्रकार राज्य और देश का नाम रोशन करेंगी।

फोटो :नाम से

कैप्शन: सम्मान पत्र के साथ छात्रा अनुपम कुमारी।

ाए सत्र के नामांकन में कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग विभाग का रहा दबदबा

बीसीईसी ई के प्रथम राउंड में कुल 177 छात्रों ने लिया नामांकन

महाविद्यालय में नामांकन के लिए कुल 360 सीट है आवंटित

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

जिला स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जोरों पर है। इस वर्ष, कॉलेज ने विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जिसमें कंप्यूटर साइंस (आई वो टी एवं एअई एम एल), सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए छात्रों ने नामांकन लिया है।

जे ई मेनस के अंक पर आधारित प्रवेश प्रक्रिया के तहत, नामांकन प्रक्रिया में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके का उपयोग किया जाता है। छात्रों को जेई मेंस प्रवेश परीक्षा के परिणाम और मेरिट लिस्ट के आधार पर सीट आवंटित किया जाता है। बीसीईसीई के माध्यम से भी नामांकन होता है। जिसकी परीक्षा बिहार सरकार द्वारा ली जाती है। गत 16 सितंबर तक बीसीईसीई के प्रथम राउंड का नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नामांकन पदाधिकारी प्रोफेसर संजीव कुमार एवं सह पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष अभी तक जे ई मेनस आधारित दो राउन्ड एवं बीसीईसी ई के प्रथम राउंड में कुल 177 छात्रों ने नामांकन लिया है जिसमें कंप्यूटर साइंस (आई वो टी एवं ये अई एम एल) में 87 और सिविल इंजीनियरिंग में 66 छात्रों ने नामांकन लिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणिभूषण ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति और अन्य सहायता भी दी जाती है, जिससे गरीब और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके अलावा, कॉलेज के पाठ्यक्रम अनुसंधान आधारित है, जिससे छात्रों को उद्योग की बदलती जरूरतों के अनुसार बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अविरल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में नामांकन के लिए कुल 360 सीट है। उन्होंने आशा जतायी कि बीसी ईसीई राउंड में अधिकांश सीट भर जाएंगी। प्रवेश की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक जा सकती है। छात्रों को सीट आवंटन और अन्य संबंधित विवरणों की जानकारी के लिए लगातार वेबसाइट पर देखना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें