Encroachment Returns to Beldaur Market Roads Causing Traffic Jam Issues फिर से अतिक्रमित हो गई बेलदौर बाजार की सड़कें, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsEncroachment Returns to Beldaur Market Roads Causing Traffic Jam Issues

फिर से अतिक्रमित हो गई बेलदौर बाजार की सड़कें

बोले खगड़िया:::फिर से अतिक्रमित हो गई बेलदौर बाजार की सड़केंफिर से अतिक्रमित हो गई बेलदौर बाजार की सड़केंफिर से अतिक्रमित हो गई बेलदौर बाजार की सड़कें

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 12 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
फिर से अतिक्रमित हो गई बेलदौर बाजार की सड़कें

बेलदौर । एक संवाददाता बेलदौर बाजार के सभी मुख्य सड़क एक बार फिर से अतिक्रमण के चपेट में आ गई है। इससे बाजार के सभी मुख्य सड़कें सिकुड़ गई है। जिस पर रोजाना जाम की समस्या आम हो गई है। उल्लेखनीय है कि चार माह पहले नगर पंचायत एवं अंचल कार्यालय के द्वारा सप्ताह भर तक लगातार अभियान चला कर सभी प्रमुख चौक चौराहों एवं सड़क के जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया था, जिससे एक सप्ताह तक सड़कों पर जाम की समस्या समाप्त हो गई थी। लेकिन धीरे-धीरे चार माह के अंदर ही अतिक्रमित जमीन पर फुटपाथी दुकानदारों की दुकान एक बार फिर से सजने लगी है।

इससे बाजार में जाम की समस्या फिर से आम हो गई है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर गत दिसंबर के दूसरे पखवाड़ा में सीओ अमित कुमार एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चला कर बाजार के बीच से गुजरने वाली मुख्य सड़क पीडब्ल्यूडी के दोनों किनारों के अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया गया था। इससे लोगों को बाजार में एक सप्ताह तक जाम की समस्या से मुक्ति मिल गई थी। लेकिन सड़क के दोनों किनारों के जमीन को जिसे खाली करवाया गया था, उस पर फिर से धीरे धीरे फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी दुकान सजा कर कब्जा कर लिया है। इससे सड़क के जमीन को एक बार फिर से अतिक्रमित हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत मिली है। संबंधित फुटपाथ दुकानदार को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। फोटो: 40 रविवार को बेलदौर बाजार में सड़क किनारे सजी दुकानें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।