ाोगरी: बिजली विपत्र सुधार शिविर में आए 18 मामले, चार किए गए निष्पादित
ाोगरी: बिजली विपत्र सुधार शिविर में आए 18 मामले, चार किए गए निष्पादिताोगरी: बिजली विपत्र सुधार शिविर में आए 18 मामले, चार किए गए निष्पादिताोगरी: बिजली
गोगरी, एक संवाददाता गोगरी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को आयोजित बिजली विपत्र सुधार संबंधित शिविर में 18 मामले आए। जिसमें बिजली विभाग के अधिकारी ने गंभीरता से जांच कर चार मामले का ऑन स्पॉट निष्पादन किया। वही अन्य 14 विपत्र की जांच की कार्रवाई की जा रही है। गोगरी बिजली विभाग के कनीय अभियंता गंगा सागर ने बताया कि प्रत्येक महीने के द्वितीय शनिवार को कैंप लगाकर विद्युत विपत्र संबंधित कैम्प लगाकर त्रुटिपूर्ण विपत्र होने पर उसमें सुधार की कार्रवाई की जाती है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओ से कहा कि अगर किसी भी बिजलो उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित शिकायत या समस्याएं हो तो कैंप में लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत या समस्याओं निष्पादन कराएं। कैंप में बिजली विभाग के मानव बल मो. इंतजार आलम, कृष्णा कुमार मंडल, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
बॉक्स:
शिविर में बिजली बिल सुधार के लिए आए 11 आवेदन
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया के अधीनस्थ शनिवार को मानसी प्रखंड में आयोजित विद्युत विपत्र सुधार शिविर में 11 लोगों ने आवेदन दिया। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर विकास कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में बिजली बिल सुधार के लिए आवेदन लिए गए और मिले सभी आवेदनों का निपटारा एक माह के अंदर कर दिया जाएगा । ज्ञातव्य है कि पिछला शिविर गत 14 सितंबर को लगाया गया था। जिसमें जिले के अलग-अलग प्रखंडों के शिविर में 104 आवेदन प्राप्त हुए थे। सुधार योग्य कुल 92 उपभोक्ताओं का बिल सुधार कर दिया गया था। उन्होंने बताया उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, बेगूसराय द्वारा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया में विशेष कैंप लगाया जाता है, जिसमें नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेडके निर्देशानुसार सभी प्रकार के उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान किया जाता है।
फोटो:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।