Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाDevotees throng Shiv temples for third Monday of Sawan

सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

तीसरी सोमवारी को महेशखूंट में शिवालयों में भक्तों की भीड़, गोगरी में पूजा-अर्चना, बेलदौर में चहल-पहल।

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 6 Aug 2024 12:51 AM
share Share

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि सावन की तीसरी सोमवारी पर महेशखूंट के आसपास के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। वही महेशखूंट के केशव चौक, राजधाम,नयानगर बन्नी, मदारपुर, पकरैल के मुंगेरियाटोल, शादीपुर, लेवागांव, लक्ष्मीनिया आदि शिवमंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने के लिए भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने बेल पत्र, आक, धतुरा चंदन आदि पुजन साम्रगी से बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। वहीं कई जगहों पर शिवशिष्यों के द्वारा शिव परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। सावन की दूसरी सोमवारी को जय भोलेनाथ की जयकारा तथा ऊं नम: शिवाय के जयकारे से आसपास का माहौल गुंजायमान रहा। श्रद्धालु सुबह ही बेलपत्र तोड़ने के लिए बेल के पेड़ की तलाश में जुट गए। वहीं मैरा पंचायत के शिशबन्नी गांव में अगुवानी घाट से जल भरकर कांवरियों का जत्था ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वही मानसी के एकनिया शिव मंदिर में भी मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर पैदल चल कांवरियों का जत्था ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया।

गोगरी: तीसरी सोमवारी को शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जुटे श्रद्धालु

तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ गई। गोगरी अनुमंडल के विभिन्न शिव मंदिरों में सावन की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करने सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को गोगरी शिव मंदिर, जमालपुर शिवाला, चपेश्वर नाथ मंदिर कुर्मी टोला जमालपुर, बड़ी मलिया शिवाला, मुश्किपुर कोठी आदि शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच कर पूजा अर्चना करते देखा गया। मंदिरो में महिला श्रद्धालुओ की अधिक भीड़ थी। मंदिर कमिटी के सदस्य मंदिर में मुस्तैद होकर शांति व्यवस्था बनाए हुए थे। गोगरी शिव मंदिर में महिला श्रद्धालुओ को अधिक भीड़ पूजा अर्चना कर रही थी। मंदिर के पुजारी लगातार श्रद्धालुओ को कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने की माईिंकग कर रहे थे। सोमवारी को पूजा अर्चना में खासकर महिलाओं की काफी भीड़ थी।

बेलदौर: शिवमंदिरों में दिनभर बनी रही चहल पहल

सावन के तीसरे सोमवारी को प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में पूरे दिन चहल पहल बनी रही। सर्वाधिक श्रद्धालुओं की भीड़ प्रसिद्ध महादेव मंदिर फुलवड़िया डीह पर देखी गई जहां अल सुबह से ही अगुवानी घाट से गंगा जल भर कर पहुंचने वाले डाक कांवऱियों का जत्था पहुंचनी शुरू हो गई जो सबेरे आठ बजे के करीब की समाप्त हुई। जानकारी के मुताबिक प्रखंड के फुलवड़िया डीह महादेव मंदिर एवं बेला नौबाद गांव में स्थित एनएच 107 के किनारे शिवमंदिर में सर्वाधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, जिसमें सर्वाधिक संख्या डाक कांवड़ियों की रहती है। डाक कांवरियों के साथ ही सामान्य कांवड़ियां के अलावा आम श्रद्धालुओं ने भी पूरे दिन मंदिर परिसर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुरक्षा के लिए सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें