Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाCrackdown on Encroachments in Maheshkhunt to Alleviate Traffic Congestion

महेशखूंट में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, एनएच से हटाया अतक्रमण

लीड:महेशखूंट में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, एनएच से हटाया अतक्रमणमहेशखूंट में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, एनएच से हटाया अतक्रमण

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 24 Oct 2024 01:32 AM
share Share

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट में जाम की समस्या को देखते हुए गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सीओ दीपक कुमार ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा दिया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप दिखा मौके पर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। महेशखूंट में अतिक्रमण हटाने से पहले गोगरी अनुमंडल के आदेश बाद सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दी गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। गोगरी सीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई। इसके बाद भी दुकानदार अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे थे। महेशखूंट में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थीं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।इसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। जाम की समस्या लोहिया चौक, आसाम रोड चौक, रोहरी चौक आदि जगहों पर जबरदस्त प्रतिदिन देखने को मिलता है। दस मिनट का सफर लोग एक घंटे में करते हैं। इधर गोगरी सीओ ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई लगातार चलेगी।

बॉक्स:

पसराहा: दुकानों पर चला बुल्डोजर, गरीबों का छीना निवाला

खगड़िया एक प्रतिनिधि

जिले के पसराहा थाना चौक के पास एनएच 31 किनारे बने फूस, टिन आदि की दुकानों को बुधवार को सीओ और एनएच के पदाधिकारी के मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया। हालांकि इस अभियान को अतिक्रमणमुक्त अभियान कहा गया। पर, महेशखूंट और पसराहा थाना चौक से अतिक्रमण हटते ही गाड़ियों और यात्रियों से गुलजार रहने वाले स्थल वीरान नजर आने लगे। बताया गया कि स्थानीय फुटकर दुकानदारों द्वारा एनएच किनारे फूस, टिन बांस आदि से झोपड़ी खड़ी कर खाने-पीने का सामान, यात्रियों की सुविधा का सामान, पान, मिठाई, सैलून आदि की दुकान खोल रोजी-रोटी चला रहे थे। बुल्डोजर एक्शन से दर्जनों दुकानदार सड़क पर आ गए। उनके पास रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी। स्थानीय समाजसेवी बेचन कुमार ने बताया कि एनएच प्रबंधन को इसका स्थायी समाधान ढूंढ़ना चाहिए। पसराहा थाना क्षेत्र के लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने पर पहल होनी चाहिए। कुछ ऐसे उपाय किए जाने चाहिए कि लोग एनएच के काफी नजदीक दुकान न खोल सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनो ओर दुकान बन जाने से सड़क की चौड़ाई सिमट गई थी। इसलिए कार्रवाई की गई। कई बार गंभीर दुर्घटनाएं भी हुई हंै।

पहले भी हो चुकी है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई: गत जनवरी 2022 में प्रशाशन द्वारा एनएच के दोनों किनारे बनी दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान को हटाया गया था। लेकिन गरीब व मजदूर अपनी रोजी रोटी के लिए सड़क किनारे अस्थायी दुकान खोलकर फिर रोजगार शुरू कर दिए। बुधवार को कार्रवाई से एक माह पूर्व नोटिस दी गई थी। पर, दुकानदार बेचारा क्या करे? इसी दुकान कि कमाई पर उसके घर की दवाई और बच्चों की पढ़ाई निर्भर रहती थी। दुकान के ध्वस्त हो जाने से दर्जनों फुटकर गरीब दुकानदारों के परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। बताया गया कि उसके मुंह का निवााा छीन गया है। इधर गोगरी अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई है।

फोटो: 20

कैप्शन: पसराहा: बुधवार को एन एच किनारे बनी दुकान को हटाते बुल्डोजर।

फोटो: 13

कैप्शन: महेशखूंट : बुधवार को एन एच किनारे बनी दुकान को हटाते बुल्डोजर।

मो. सलमान चुने गए सर्वसम्मति से अलौली प्रखंड अध्यक्ष

बलुआही स्थित पार्टी कार्यालय में राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ की हुई बैठक

आयोजित बैठक में संगठन का किया गया विस्तार

खगड़िया, नगर संवाददाता।

शहर के बलुआही स्थित राजद कार्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अबु मोहम्मद अंसारी उर्फ गुदर सेठ की उपस्थिति में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इकरामुल हक ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार किया। इस दौरान अलौली प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मो. सलमान, प्रखंड प्रधान महासचिव मो मुजफ्फर हसन, प्रखंड मीडिया प्रभारी सोहरत समीर,अलौली नगर अध्यक्ष मोइकबाल को बनाया गया है। वहीं नगर प्रधान महासचिव मो मंसूर आलम, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष के पद पर ई. मो शादनाम, मानसी प्रखंड अध्यक्ष मो. इश्तियार आलम, मानसी नगर अध्यक्ष के पद पर मो. अफरोज खां को मनोनीत किया गया है। इधर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि

सभी प्रकोष्ठ में सामाजिक न्याय के नेता गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के विचारधारा और नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा बिहार में किए गए विकास की रफ्तार को देखते हुए राजद में शामिल होकर राजद के मजबूत साथी के रूप में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष अबू मोहम्मद अंसारी उर्फ गुदर सेठ ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के अलसी हितैषी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हैं, जो हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए काम किए हैं। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अजित सरकार, चंद्रशेखर कुमार ,जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,राजद नेता मनीष कुमार, रामप्रवेश कुमार,मानसी नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन आदि ने मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को बधाई दी।

फोटो: 18

कैप्सन: बुधवार को राजद कार्यालय में मनोनीत अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पार्टी पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें