कमिश्नर ने महाआरती में लिया भाग
खगड़िया के चौथम प्रखंड क्षेत्र में नवरात्र के अवसर पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है। चौथम दुर्गा मंदिर में राज परिवार द्वारा बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया...
खगड़िया। चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा मंदिरों में नवरात्र को लेकर पूजा-अर्चना की जा रही है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथम दुर्गा मंदिर के प्रांगण में राज परिवार के द्वारा बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर महाआरती का रविवआयोजन कराया गया। शाम को दुर्गा महा आरती में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है। इधर रविवार को महाआरती के मौके पर मुुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह चौथम पहुंचे। बताया जाता है कि महाआरती की छटा देखते ही बनती है। एक घंटे तक आरती का कार्यक्रम चलता है। इस बीच मंदिर के समक्ष अनुपम छटा दिखती है। दूर-दूर से श्रद्धालुगण उक्त कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं। महाआरती करने के लिए बनारस से पंडित आए हुए हैं। रोजाना कोई न कोई विशिष्ट अतिथि महाआरती में भाग लेने के लिए चौथम राज परिवार की ओर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। वही दूसरी ओर कमिश्नर ने मां कात्यायनी मंदिर भी पहुंचे। चौथम में मौके पर एडीजीपी एम आर नायक, सदर एसडीओ अमित अनुराग, सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन, चौथम बीडीओ मिनहाज अहमद, सीओ रविराज, थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, मानसी सीओ आमिर हुसैन के अलावा युवराज शंभू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।