पैक्स के मतदाता सूची का 25 अक्टूबर को होगा अंतिम प्रकाशन
चौथम प्रखंड में चुनाव की तैयारी चल रही है। कुल 10 पैक्स में चुनाव होगा। बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को होगा, और मतदान 1 दिसंबर को होगा। नामांकन 17 से 19...
चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड में वैसे तो कुल तरह पैक्स हैं, लेकिन दस पैक्सौं में ही चुनाव होगा। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है। बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने ंमगलवार को बताया कि पिपरा एवं बुच्चा पंचायत में पैक्स का टर्म पूरा नहीं हुआ है। वहीं पूर्वी बौरने पंचायत के सोनवर्षा घाट पैक्स में तकनीकी पेच के कारण इस बार चुनाव होगा। इसके अलावा सरसवा, ठुठी मोहनपुर, रोहियार, हरदिया, धुतौली, नीरपुर, तेलोंछ, चौथम, मध्य बौरने (कैथी) एवं पश्चिमी बौरने (सरैया) पैक्स में चुनाव होगा। बीडीओ ने बताया कि चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। बीडीओ ने कहा कि पैक्स के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा। सूचना का प्रकाशन एक नवम्बर को किया जाएगा। आगामी 17 नवम्बर से लेकर 19 नवम्बर तक नामांकन लिया जाएगा। संविक्षा 20 एवं 21 नवम्बर को किया जाएगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है। जबकि मतदान एक दिसंबर को होगा। बीडीओ ने बताया कि नीरपुर पैक्स में मतदाताओं की संख्या 2094, चौथम में 2575, हरदिया में 1990, रोहियार में 1994, ठूठी मोहनपुर 1902, सरसवा में 2329, धुतौली 2320, तेलौंछ में 3776, पश्चिमी बौरने में 1396 मतदाता एवं मध्य बौरने पंचायत में 3136 मतदाताओं की संख्या है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।