Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाBJP Celebrates Modi s Birthday with Service Campaign in Khagaria

धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस

धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 18 Sep 2024 07:44 PM
share Share

खगड़िया। एक प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी खगड़िया जिला कार्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। वही आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक पार्टी के द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें आज जिले के मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा प्रकोष्ठ संयोजक के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक की गई। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुधन भगत ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी का कॉलेज संस्थान एवं प्रमुख स्थानों पर आयोजन होना है। वही 19 सितंबर के बीच भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन होगा। इसके बाद 22 सितंबर के बीच किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ, नगर निकाय प्रकोष्ठ तथा स्वच्छता प्रकल्प के सहयोग से स्वच्छता अभियान अस्पतालों एवं स्कूलों के आसपास सफाई एवं स्वच्छता उपरांत स्कूल में पाठ सामग्री वितरण एवं अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण जिला अस्तर से लेकर मंडल स्तर को इस कार्य को करना है। वही क्रीडा प्रकोष्ठ एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ के द्वारा पेरिस पैरालंपिक 2024 के प्रतिभागियों को सम्मान आगर जिले से है तो एवं दिव्यांग जनों के बीच उपकरण का वितरण व जिला स्तर पर वहीं 23 सितंबर को महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, चिकित्सा प्रकोष्ठ, एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के सहयोग द्वारा आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन करना है। बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला मंत्री अश्वनी चौधरी, पूर्व जिला प्रवक्ता राजेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय चौरसिया, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश पासवान, वाणिज्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक धर्मवीर जायसवाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कैप्टन योगेंद्र सिंह, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक फूलचंद पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें