Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़िया11-Year-Old Girl Drowns in Floodwaters in Gogri Bihar

बाढ़ के पानी में डूबकर ननिहाल आई भागलपुर की किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में गंगा की बाढ़ के पानी में डूबने से 11 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। वह बकरी के लिए घास लेने गई थी और गहरे पानी में फिसल गई। स्थानीय लोगों ने शव को निकाला और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 21 Aug 2024 12:33 AM
share Share

गोगरी, एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में गंगा की बाढ़ के पानी में ननिहाल आई भागलपुर जिले की 11 वर्षीया किशोरी की मंगलवार को डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जब तक किशोरी के शव को पानी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी। मृतका की पहचान रामपुर गांव के विलास रजक की नतिनी के रूप में क़ी गई। वह भगलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर गांव के रहने वाले नवीन रजक की पुत्री सोनम कुमारी है। जो अपनी मां के साथ नानी घर आई थी। घर के पीछे से बकरी के लिए घास लेकर बाढ़ का जमा पानी को पार कर वापस लौट रही थी कि गहरे पानी मे फिसल जाने से वह डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पर रामपुर सरपंच नूर आलम ने गोगरी पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस टीम ने पहुंचकर शव को गोगरी थाना लाया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बच्ची की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा है। आसपास के लोग उसके नानी घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे है। इधर गोगरी सीओ दीपक कुमार ने बताया कि आपदा कोष से मृतक के परिजनों को चार लाख की सहाय्य राशि का भुगतान जल्द विधि सम्मत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें