Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारWeather Change in Katihar Rain Forecast and Temperature Variations Impacting Farmers

अगले 24 घंटे में रात के तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि

कटिहार में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। बुधवार को 50 फीसदी बादल और बूंदा-बांदी की संभावना है। गुरुवार को 70 फीसदी बादल के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तापमान में वृद्धि और वायरल बुखार का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 Oct 2024 02:46 AM
share Share

कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार एवं आसपास के इलाके में बुधवार सेमौसम में एक बार फिर बदलाव की संभावना बन रही है। जिसके कारण आसमान में बादल छाये रहने के साथ-साथ नमीयुक्त वातावरण रहने से किसानों के लिए नई समस्या बन सकती है। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को आसमान में 50 फीसदी बादल छाये रहने के साथ बूंदा-बांदी और गुरुवार को 70 फीसदी बादल रहने के साथ देर रात तक हल्का से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे के बाद दिन एवं रात के तापमान में वृद्धि एवं गुरुवार को दिन के तापमान में 4 डिग्री के गिरावट की संभावना बन रही है। जबकि पुरवा हवा की गति तेज होने की संभावना है। मौसम सर्द एवं गर्म का माहौल बनने के कारण वायरल बुखार बढ़ने की संभावना है। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार को आसमान साफ रहा। जबकि जिले में 32 डिग्री अधिकतम एवं 22 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं 4 से 9 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिणी हवा चली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें