गंगा-बरंडी का जलस्तर दो सेमी. बढ़ा
कटिहार में गंगा नदी का जलस्तर अपस्ट्रीम में घट रहा है, जबकि डाउनस्ट्रीम में स्थिर है। कोसी और बरंडी नदी का जलस्तर भी घट रहा है। महानंदा नदी का जलस्तर सभी 7 बिंदुओं पर स्थिर हो गया है। पिछले 24 घंटे...
कटिहार। गंगा नदी का जलस्तर अप स्ट्रीम में और कोसी और कारी कोसी का जलस्तर शुक्रवार की शाम से घटने लगी है। जबकि गंगा नदी का पानी डाउन स्ट्रीम में और महानंदा नदी का जलस्तर सभी 7 बिंदुओं पर स्थिर हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर में2 और बरंडी के जलस्तर में2 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि खतरे के निशान से कोसी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप 74 सेमी पर, बरंडी नदी का जलस्तर 76 सेमी,गंगा नदी का जलस्तर काढ़ागोला घाट के समीप 90सेमी ऊपर है जबकि रामायणपुर में खतरा के निशान के समीप है। वहीं लाल निशान से महानंदा नदी का जलस्तर गोविंदपुर में 84सेमी, दुर्गापुर में 34सेमी, कुर्सेल में 10 सेमी, धबौल में 19सेमी, आजमनगर में 19सेमी, बहरखाल में 14सेमी और झौआ में 4 सेमी ऊपर है। रामायाणपुर में गंगा जलस्तर 24 घंटे से हैं स्थिर गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में पिछले 24 घंटे से 27.56मीटर पर स्थिर हो गई है। जबकि बरारी प्रखंड के काढ़ागोला घाट के समीप 30.79 मीटर से दो सेमी बढ़ने के बाद तीन सेमी घटकर 30.77 मीटर पर घटने लगी है। बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डुमर समेली के समीप 31.34 मीटर से दो सेमी बढ़कर स्थिर हो गई है। जबकि कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप कोसी नदी का जलस्तर घटने लगा है।
7 बिंदुओं पर महानंदा नदी का जलस्तर हो गया है स्थिर: महानदंा नदी का जलस्तर गोविंदपुर में 27.98मीटर से एक सेमी घटने के बाद 27.97 मीटर पर स्थिर हो गया है। जबकि दुर्गापुर में 28.47 मीटर से 8 सेमी घटने के बाद 28.39मीटर पर, कुर्सेल में 31.60 मीटर से 10 सेमी घटकर 31.50 मीटर पर,धबौल में 29.52मीटर से 7सेमी घटकर 29.45 मीटर पर,आजमनगर में 30.15 मीटर से 7 सेमी घटकर 30.08मीटर पर, बहरखाल में 31.29 मीटर से 6 सेमी घटकर 31.23मीटर पर और झौआ में 31.51 मीटर से 5सेमी घटकर 31.46 मीटर पर स्थिर हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।