Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारVoting Center Reorganization Meeting Held in Pranpur for 2025 Elections

बूथ तक पहुंचने में मतदाता के छूट रहे पसीने, नजदीक हो बूथ

बूथ तक पहुंचने में मतदाता के छूट रहे पसीने, नजदीक हो बूथ बूथ तक पहुंचने में मतदाता के छूट रहे पसीने, नजदीक हो बूथ बूथ तक पहुंचने में मतदाता के छूट रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 4 Sep 2024 12:53 AM
share Share

प्राणपुर, एक संवाददाता आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान केंद्रों का युक्तिकरण करने हेतु मंगलवार को मुख्यालय प्रांगण के सभाकक्ष में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी काफी संख्या में उपस्थित थे। बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि प्रमोद अग्रवाल ने अनुरोध किया कि मतदान केंद्र संख्या 97 को मतदान केंद्र संख्या 100 में स्थानांतरण किया जाए। क्योंकि मतदाताओं को 2 किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करना पड़ता है। जबकि गांव में ही मतदान केंद्र संख्या 97 अवस्थित है। इसके बावजूद भी मतदाताओं को 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इधर 100 मतदान केंद्र को 97 मतदान केंद्र में स्थानांतरण किया जाए। क्योंकि 4 किलोमीटर पैदल चलकर मतदाता मतदान करने को विवश हो रहे हैं।

केहुनियां पंचायत के स्थानीय मुखिया अब्दुल हन्नान द्वारा मतदान केंद्र संख्या 71 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुनी टोला में शिफ्ट करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में वोटर को 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तथा मतदान केंद्र संख्या 72 के वोटर को प्राथमिक विद्यालय चिकनी टोला में शिफ्ट किया जाए। इन सभी वोटरों को 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। बीडीओ ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझाव को प्रस्तावित कर जिला में भेजा जाएगा।ताकि मतदाताओं की ब्याप्त समस्याओं से निजात मिल सके।इस मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी आभा सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, जिला परिषद सदस्या शैदून निशा, अमित मिश्रा, रामबिलास रजक सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें