विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई
सेमापुर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही बाजारों में भीड़ जुटी रही। लोग अपने वाहनों की पूजा करने के साथ मिठाइयाँ बांटते रहे। विभिन्न दुकानों में भी पूजा अर्चना की गई और प्रसाद...
सेमापुर, संवाद सूत्र विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह रहा। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजारों में भीड़ जमा रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं मिठाइयों भी बांटी। इधर लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इन जगहों पर शाम में पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कई जगहों पर बैठाई गई भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा लक्ष्मीपुर रोड में ग्रिल फैक्ट्री और आरा मिल सहित अन्य जगह पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठाई गई। यहां लाइट व रंग-बिरंगी रोशनी से पूजा पंडाल जगमग कर रहे थे। वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।