अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस बेपटरी, सभी सुरक्षित
अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गई। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों के परिचालन को...
कटिहार। अगरतला से लोकमान्य तिलक स्टेशन के लिए रवाना हुई सुपर फास्ट अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस लामडिंग डिवीजन के अंतर्गत डिबालोंग स्टेशन पर लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में लगभग 15:55 बजे पटरी से उतर गई। ट्रेन के कुछ डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि घटना स्थल परबचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन लुमडिंग से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए लामडिंग रेल मंडल में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन हादसा में फंसे हुए यात्रियों के लिए वैकल्पिक रेक की व्यवस्था किया गया है। सीपीआरओ ने बताया कि टे्रन के बेपटरी से उतरने के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर के कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का परिचलन को रद्द कर दिया गया है। सीपीआरओ ने बताया कि कुछ ट्रेनें पुनर्निर्धारित और विनियमित रहेंगी ।
इन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण: सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन नंबर 12508सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को यात्रा शुरू करेगी, जिसे 18 अक्टूबर 2024 को 06:00 बजे रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 12503 एसएमवीटी बेंगलुरु-अगरतला हमसफर एक्सप्रेस अक्टूबर को उचित रूप से विनियमित करने की जानकारी दी गई है।
इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन: सीपीआरओ ने बताया कि 17 अक्टूबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 14619अगरतला-फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस बदरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट की गई और बदरपुर और फिरोजपुर कैंट के बीच रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 13174 सबरूम-सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस माईबोंग में शॉर्ट टर्मिनेट की गई और माईबोंग और सियालदह के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 15618दुल्लाबचेरा-गुवाहाटी एक्सप्रेस न्यू हाफलोंग में शॉर्ट टर्मिनेट की गई और न्यू हाफलोंग और गुवाहाटी के बीच रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों के परिचालन को किया गया रद्द : सीपीआरओ ने बताया कि 05698 गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल, ट्रेन नंबर 05628अगरतला-गुवाहाटी समर स्पेशल और ट्रेन नंबर. 15611/15612रंगिया - सिलचर-रंगिया एक्सप्रेस, 17 अक्टूबर को यात्रा शुरू कर रही ट्रेन नं. 05697न्यू जलपाईगुड़ी- गुवाहाटी स्पेशल, ट्रेन नंबर 05627गुवाहाटी-अगरतला समर स्पेशल, ट्रेन नंबर 02525कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल और ट्रेन नंबर15616/15615 सिलचर-गुवाहाटी-सिलचर एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को यात्रा शुरू करेगी। ट्रेन नंबर 02526 अब 20 अक्टूबर को यात्रा शुरू करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।