Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारTragic Flood Incident Claims Lives of Three Including Two-Year-Old Girl in Pranpur Falka and Ajmanagar

डूबने से दो मासूम संग तीन की मौत

जिले के प्राणपुर, फलका और आजमनगर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से ढाई वर्ष की बच्ची समेत तीन की मौत हो गई। प्राणपुर में खेलते समय बच्ची डूब गई, जबकि फलका में एक 40 वर्षीय व्यक्ति और आजमनगर में 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 11 Oct 2024 01:14 AM
share Share

प्राणपुर/फलका। जिले के प्राणपुर, फलका और आजमनगर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से ढाई वर्ष की बच्ची समेत तीन की मौत हो गई। प्राणपुर के केवाल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 भालगौर गांव में खेलने के दौरान ढाई वर्षीय बच्ची की मौत बाढ़ पानी में डूबने से हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अंचलाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं फलका में गुरुवार को पोठिया थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत के लोहनी गांव निवासी एक चालीस वर्षीय व्यक्ति का शौच के लिए जाने के क्रम में शब्दा नहर के पानी में डूबने से मौत हो गयी।मृतक की पहचान दयानाथ महतो उम्र-40 वर्ष लोहनी बेलदारी टोला निवासी के रूप में हुई है।

फूल तोड़ने के दौरान धार में डूबी बच्ची: आजमनगर। अरिहाना पंचायत के वार्ड संख्या 12 अंतर्गत पेज कट्टा धार में पैर फिसल जाने से आठ वर्षीय मौसमी कुमारी क गहरे पानी में चली गई। जिससे डूब कर उनकी मौत हो गई। पंचायत के मुखिया विजय प्रकाश केवट ने बताया कि गांव के कुछ बच्चों के साथ दुर्गा पूजा के लिए फूल तोड़ने के लिए गांव के पेचकट्टा धार के निकट बहियार में गई थी। जहां पैर फिसल जाने से नदी में गिर गई। गहरे पानी में चले जाने से सात वर्षीय मौसमी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें