पूर्णिया में हुई प्रसूता की मौत पर कदवा में हुआ हंगामा
कदवा प्रखंड में एक प्रसूता की मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। 25 वर्षीय पूनम देवी का प्रसव एक निजी नर्सिंग होम में सिजेरियन द्वारा हुआ था, लेकिन जॉन्डिस बढ़ने पर उन्हें पूर्णिया रेफर किया...
कदवा,एक संवाददाता बीते कुछ दिनों से कदवा प्रखंड क्षेत्र के नर्सिंग होम में घुस कर तोड़फोड़ की घटना आम हो गई है। रविवार को कदवा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हड़ी पंचायत निवासी 25 वर्षीय प्रसूता पूनम देवी की प्रसव के दो दिन उपरांत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में पूर्णिया में मौत हो गई। प्रसूता की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत की घटना से परिजन व ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। क्योंकि महिला का बीते दो दिन पूर्व सिजेरियन कर कदवा के दुर्गागंज में अवस्थित निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराया गया था। प्रसव के उपरांत प्रसूता का जॉन्डिस बढ़ने के कारण चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार हेतु पूर्णिया भेजा गया था। परिजनों द्वारा प्रसूता को पूर्णिया में कई अस्पताल ले जाया गया। परंतु वहां के अस्पताल द्वारा भी पटना ले जाने का सलाह दी।
एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाने के क्रम में प्रसूता की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी नर्सिंग होम पहुंचकर हो हल्ला करने लगे। धीरे-धीरे लोगों का हुजूम जमा हो गया। मृतका के शव को एंबुलेंस से परिजनों ने घर नही ले जाकर अस्पताल के भीतर रखकर सैकड़ो लोग हो हंगामा करने लगे साथ ही कुछ युवक द्वारा अस्पताल का शटर पीटा जाने लगा एक युवक ने भीतर घुसकर अस्पताल का शीशा तोड़ दिया जिससे युवक का हाथ कट गया।
पुलिस सुरक्षा हेतु पूर्व से ही वहां मौजूद थी। कदवा पुलिस द्वारा काफी समझाया बुझाया गया। परंतु मामला नहीं सुलझ पाया। अंततः जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात पर सहमति बनाते हुए मामले को शांत कराया गया। वहीं नर्सिंग होम संचालक पंकज कुमार ने बताया प्रसूता का प्रसव सिजेरियन के माध्यम से कराया गया था। सिजेरियन के उपरांत उन्हें जॉन्डिस था। जिस कारण उसे रेफर किया गया था ।परंतु परिजनों द्वारा ले जाने में काफी देरी की गई। जिसके कारण प्रसूता की मौत हुई है। परिजन चाहे तो उन पर मुकदमा दर्ज कर सकते हैं जांच में यदि उनकी गलती पाई जाएगी उन्हें जो सजा दिया जाएगा उन्हें मंजूर होगा। परंतु उनकी बात मानने को कोई तैयार नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।